भोपाल। मध्य प्रदेश के खेल एवं युवक कल्याण मंत्री जीतू पटवारी आज एक अलग अंदाज में दिखाई दिए, उन्होंने क्लाइंबिंग की और फिर करीब 40 फीट की ऊंचाई पर लटककर माइक से सभी को फिट रहने का संदेश दिया। इसके साथ ही उन्होंने देशभर के खेल मंत्रियों को फिटनेस का यह चैलेंज दिया। शायद ऐसा पहली बार है जब किसी मंत्री ने इस तरह लटककर लोगों को संबोधित किया हो। इसके बाद वे नीचे उतरे और अपने मंत्रालय का रिपोर्ट कार्ड मीडिया के सामने पेश किया। उन्होंने मध्य प्रदेश में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोलने की बात कही, साथ ही कहा कि प्रदेश खेल नीति की घोषणा जल्द होगी। भोपाल में भी क्रिकेट स्टेडिय बनाया जाएगा। इंदौर में भी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का निर्माण किया जाएगा। मंत्री पटवारी ने कहा कि भोपाल के टीटी नगर स्टेडिय और बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में रॉक क्लाइंबिंग वॉल का निर्माण किया जाएगा। मंत्री जीतू पटवारी ने अपने विभाग की प्रमुख उपलब्धियां बताते हुए कहा कि सरकार ने प्रतिभावान खिलाड़ियों की पुरस्कार की राशि में कई गुना वृद्धि की है। प्रशिक्षकों के लिए भी कोच डेव्हलपमेंट प्रोग्राम शुरू किया गया है।
मध्य प्रदेश में खिलाड़ियों के लिए इंश्योरेंस योजना प्रारंभ की गई है। सरकार ने खिलाड़ियों के लिए कैरियर डवेलपमेंट सेंटर शुरू करने प्रयास किया है। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में युवाओं को अवसर देने के लिए गुरु नानक देव जी प्रांतीय ओलिंपिक शुरू किए गए हैं। मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि पायलेट प्रोजेक्ट के तहत बिजलपुर, इंदौर में स्पोर्टस प्रोजेक्ट कॉम्पलेक्स का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इसकी सफलता के उपरांत भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन में स्पोर्टस इन्फ्रा स्थापित किया जाएगा। मध्य प्रदेश में 11 स्थानों ब्यावरा, राजगढ़, खिलचीपुर, सारंगपुर, नरसिंहपुर, विदिशा, शिवपुरी, पोहरी, कोलारस, अशोकनगर, पवई में इंडोर हॉल निर्माण करवाया जा रहा है। वहीं 11 स्थानों छिंदवाड़ा, आगर-मालवा, कालापीपल, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, बैतूल, खरगौन, मंदसौर, मुरैना, गुना, दमोह में इंडोर हॉल का निर्माण प्रस्तावित है। बालाघाट एवं इंदौर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के हॉकी टर्फ का निर्माण का प्रस्ताव है। इसके साथ ही खेल अकादमी के लिए 250 बालक खिलाड़ियों तथा 200 बालिका खिलाड़ियों के लिए छात्रावास का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसके साथ ही मंत्री पटवारी ने अपने विभाग की कई उपलब्धियां सामने रखीं।