Home अपराध दिनदहाड़े सवा किलो सोना चुराकर भागे चोर…

दिनदहाड़े सवा किलो सोना चुराकर भागे चोर…

172
0

इंदौर। अन्नपूर्णा क्षेत्र के मंगलमूर्ति अपार्टमेंट के सूने फ्लैट से दिनदहाड़े सवा किलो सोना चुराकर भागे चोरों का सामना मंगलवार सुबह पुलिस से हो गया। चोरों ने पहले पुलिस वाहन पर कार चढ़ाने का प्रयास किया। फिर गोली चलाई और भागने की कोशिश की। एसआई ने जवाबी फायरिंग की और गोली एक चोर के सीने से आर-पार निकल गई। आरोपित धुलिया के शातिर चोर हैं। उनके दो साथियों की तलाश की जा रही है। एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र के मुताबिक, घटना सुबह 6.30 बजे की है। मोबाइल लोकेशन से पता चला था कि कुख्यात चोर कैलाश पिता चिंतामण मौरे निवासी सोनगीर धुलिया और अजय पिता प्रताप कटवाल निवासी नगांव पारी धुलिया की कार (एमएच 02बीटी 0582) इंदौर के आसपास ही है। इसके आधार पर अन्नपूर्णा थाने के जवान उनके पीछे लग गए। पीथमपुर के आगे (मानपुर के करीब) पुलिस ने उन्हें रोक लिया। जैसे ही पुलिस की जीप देखी कैलाश ने उस पर कार चढ़ाने की कोशिश की। वह टक्कर मारकर भागा और पीछा करने पर गोली चला दी। एसआई अंकित शर्मा ने जवाबी फायर किया तो गोली कैलाश के सीने में लगी और आर-पार निकल गई। गोली लगने के बाद भी कैलाश और अजय ने भागने की कोशिश की। एसआई अंकित शर्मा, तौसिफ अली व सिपाहियों ने मशक्कत के बाद दोनों को पकड़ लिया।

दो और चोरों की तलाश

पकड़े गए दोनों चोरों ने पूछताछ में बताया कि चोरी में शरद पिता राव साहेब नामदेव मौरे और जयप्रकाश पिता राजाराम यादव भी शामिल थे। पुलिस दोनों की भी तलाश कर रही है।

100 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज और प्रेमिका की कॉल डिटेल से पकड़े गए चोर

एएसपी (पश्चिम) मनीष खत्री के मुताबिक, पुलिस को जानकारी मिली थी कि चोर कार (स्विफ्ट) से आए थे। पुलिस ने अन्नपूर्णा, खंडवा रोड, राऊ क्षेत्र और टोलनाकों के करीब 100 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज निकाले। शुरुआत में एक कार के नंबर मिले जो फर्जी निकले। जानकारी मिली कि बदमाश महाराष्ट्र की ओर भागे हैं। आगे के फुटेज में कैलाश की कार के नंबर मिल गए। धुलिया पुलिस से संपर्क किया तो पुलिसकर्मी नाम सुनते ही चौंक गए। उन्होंने कहा कि कैलाश शातिर चोर है और उसके खिलाफ 20 से ज्यादा केस दर्ज हैं। वह अक्सर घर से फरार ही रहता है। उसकी एक प्रेमिका है जिससे सतत संपर्क में रहता है। पुलिस कैलाश की प्रेमिका तक पहुंची और नंबर जुटा लिए थे। कैलाश के मोबाइल की टॉवर लोकेशन निकाली गई तो इंदौर की ओर निकली। इससे पता चला वह दोबारा वारदात के लिए आ रहा है।

आईटी कंपनी के संचालक और मैनेजर के घर से चुराया था सवा किलो सोना

एएसपी के मुताबिक, कैलाश गिरोह ने 27 नवंबर दोपहर करीब 3.30 बजे अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र स्थित सरस्वती नगर में मंगलमूर्ति अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल पर रहने वाले आईटी कंपनी के संचालक दिलीप गुप्ता और पीथमपुर की एक कंपनी के मैनजर योगेश क्षीरसागर के फ्लैट में धावा बोला था। घटना के वक्त क्षीरसागर की पत्नी स्मिता कुछ देर के लिए काम से गई थी। चोरों ने आधे घंटे के भीतर दोनों फ्लैट से सोने का कमरबंद, चूड़ियां, ब्रेसलेट, रानीहार, टॉप्स, मंगलसूत्र, अंगूठी, टीका, सिक्के, एफडी, नकदी सहित करीब सवा किलो वजनी सोने के जेवर चुराए थे। जब बदमाश सामान लेकर भाग रहे थे तो स्मिता ने उन्हें जाते देख लिया था। फ्लैट पर पहुंचने पर पता चला चोर उनके घर से ही निकले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here