Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर/MP : बेहतर कैरियर से अपने माता- पिता व स्वयं के सपने...

नरसिंहपुर/MP : बेहतर कैरियर से अपने माता- पिता व स्वयं के सपने को साकार कर सकते हैं- एसपी श्रीमती डेका……………

10
0

शासकीय नेहरू उमावि नरसिंहपुर में भविष्य से भेंट कार्यक्रम में शामिल हुई पुलिस अधीक्षक

एसपी ने दिया बच्चों के अच्छे भविष्यकैरियर आदि के संबंध में मार्गदर्शन

नरसिंहपुर : पुलिस अधीक्षक श्रीमती मृगाखी डेका शासकीय नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरसिंहपुर में आयोजित भविष्य से भेंट कार्यक्रम में शामिल हुई। उन्होंने यहां विद्यार्थियों से संवाद कर उनके अच्छे भविष्य, कैरियर आदि के संबंध में मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने सरस्वती पूजन व दीप प्रज्वलन कर किया। पुलिस अधीक्षक ने सभी बच्चों को स्टेशनरी किट प्रदान की गई। कार्यक्रम में नवप्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर बरिष्ठ छात्रों एवं शिक्षकों ने सम्मान किया और उन्हें नि:शुल्क पाठ्य- पुस्तकें वितरित की।

      पुलिस अधीक्षक श्रीमती डेका ने कहा कि जिंदगी आपको हर मिनट आगे बढ़ने का मौका दे रही है। अभी आपकी उम्र कम है, आपका दिमाग तेज है, आपकी आवश्यकताओं का ध्यान आपके अभिभावक कर रहे हैं, अभी मेहनत करने का समय है। आपको कैरियर अपने लिए बनाना है। अपने मोबाइल का जरूरत के हिसाब से ही उपयोग करें। आपकी मदद कोई दूसरा नहीं करेगा, आप खुद की मदद खुद कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आपकी उम्र के बच्चे दिल्ली, न्यूयॉर्क, लंदन, बेंगलुरु आदि में बैठकर बेहतर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, तो आप क्यों नहीं कर सकते? हर बेहतरीन क्षेत्र में अब आपकी काम्प्टीशन लगभग 25 लाख प्रतियोगियों से है। अभी मेहनत करेंगे तभी बेहतर कैरियर बना पाएंगे। अपने माता-पिता और स्वयं के सपने पूरे कर पाएंगे। तभी आप अपने पैसों को सेव कर पायेंगे, गाड़ी ले पायेंगे, अपने माता- पिता व दूसरों की मदद कर सकेंगे और देश- विदेश घूम सकेंगे।

      शिक्षक श्री आनंद प्रकाश श्रीवास्तव ने भविष्य से भेंट कार्यक्रम के उद्देश्यों और स्कूल की गतिविधियों व उपलब्धियों की जानकारी दी। पत्रकार एवं समाज सेवी श्री नीलेश जाट ने छात्र- जीवन में अनुशासन पर जोर दिया। उन्होंने बच्चों को सोशल मीडिया के झूठे तथ्यों की बजाय किताबें व साहित्य पढ़ने की बात कही। टीआई श्री गौरव चाटे ने ऑपरेशन पहल के तहत बच्चों को सलाह दी कि किसी भी नाबालिग लड़की को किसी के बहकाने में आकर घर नहीं छोड़ना चाहिए।

      इस अवसर पर श्री आनंद प्रकाश श्रीवास्तव, सीमा दीक्षित, शिराली श्रीवास्तव, मंजू पटेल आदि ने शासकीय योजनाओं, नि:शुल्क पुस्तक, साइकिल, एमडीएम, संबल, छात्रवृत्तियों, उज्जवला, सीसीएलई, उमंग आदि विद्यालयीन गतिविधियों, उपलब्धियों, विद्यालय की कार्य योजना और आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी।

      कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. एके चौबे, सुश्री काजल, श्री पवन चौबे, श्री शैलेंद्र व्यौहार, श्री रजनीश तिनगुरिया, श्री राजेश पटेल, अंजू अवधिया, निशा द्विवेदी, काजल गोस्वामी, दीपा शर्मा, सरिता विश्वकर्मा, नमिता शुक्ला, अंजुम कुरेशी, अभिभावक और विद्यार्थी मौजूद थे। आभार सीमा दीक्षित ने व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here