जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में नयी पीढ़ी के ठेकेदारों के कारनामें सुर्खियों पर चल रहे है। जानकार सूत्र बताते है कि, लोक निर्माण विभाग आरईएस विभाग व पीएचई में नयी पीढ़ी के ठेकेदार देखे जा सकते है। जिनका अनुभविहीन ठेकेदार खाली अधिकारियों को कमीशन से मतलब रखते है चाहे काम घटिया निर्माण क्यों न हो जाये। बताया जाता है कि, जिनकी उम्र लगभ्र्रग 20-22 वर्ष की है वह भी ठेकेदार बन रहे है। क्योंकि एसडीओ व ई को मक्खन लगाने के आलावा व मीठी-मीठी बात करके इन्जिनियरों को मोहित कर लेते है। प्रशासन व शासन इस बात पर ध्यान नहीं दे रहा है कि, शासन भी आम जनता से टैक्स के रूप में पैसा वसूलती है उस पैसे का दुरूपयोग करना अनुचित है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आॅफिसों में बाबू लोग ही उनको पूरा स्टेटमेंट बनाकर ठेकेदारों द्वारा पेश किया जाता है। इतना ही नहीं कम उम्र में अनुभविहीन ठेकेदार होकर अधिकारियों को कमीशन का लालच देकर लम्बा-लम्बा काम दे रहे है। इससे विभाग की स्थिति कमजोर होती जा रही है यह जांच का विषय है। साथ ही घटिया कार्य निर्माण वाले ठेकेदारों पर कार्यवाही की जाये।