एमसीबी : भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर शाखा की साधारण सभा की बैठक 4 अप्रैल को दोपहर 2 बजे अमृत सदन, जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ में आयोजित होगी। इस बैठक में 2025-2028 के लिए जिला प्रबंध समिति का गठन किया जाएगा। बैठक में केवल आजीवन सदस्य, संरक्षक एवं उपसंरक्षक ही मतदान कर सकेंगे। नए सदस्यों को 3 अप्रैल 2025 की शाम 5 बजे तक सदस्यता लेनी होगी। प्रबंध समिति के गठन के बाद नव-निर्वाचित समिति द्वारा चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, कोषाध्यक्ष एवं राज्य प्रबंध समिति के प्रतिनिधि का चयन भी किया जाएगा। सदस्यता शुल्क संरक्षक के लिए 25,000 रुपये उप-संरक्षक के लिए 12,000 रुपये और आजीवन सदस्य के लिए 1,000 रुपये तय किया गया है। अधिक जानकारी के लिए 9039299100 एवं 9425586267 पर कॉल कर के पूछताछ कर सकते है। मतदान के समय सदस्यों को अपनी सदस्यता रसीद की मूल प्रति लाना अनिवार्य होगा।