एमसीबी : कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार खाद्य अधिकारी ने राशनकार्ड संबंधी विभिन्न संशोधनों के लिए ऑनलाइन और स्थानीय स्तर पर ही समाधान का विकल्प उपलब्ध करा दिया है। इससे अब लोगों को जिला कार्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब जिले की समस्त नगर निगम, नगरपालिका, नगर पंचायत एवं जनपद पंचायतों में ही राशनकार्ड से जुड़े सभी आवश्यक संशोधन किए जा सकेंगे। इसके तहत नया राशनकार्ड बनवाने, परिवार के नए सदस्य का नाम जोड़ने, मृत या बाहर गए सदस्यों का नाम हटाने, सदस्य के नाम में सुधार, मुखिया संशोधन, राशनकार्ड की पीडीएफ जारी करने, पंजीकृत श्रमिकों के राशनकार्ड नंबर दर्ज करने और पहले से वितरित राशनकार्ड की एंट्री करने जैसी सुविधाएं दी गई हैं। अब नागरिकों को इन कार्यों के लिए जिला कार्यालय आने की जरूरत नहीं होगी। संबंधित आवेदन अब स्थानीय कार्यालयों में ही निपटाए जाएंगे, जिससे लोगों का समय बचेगा और उन्हें अनावश्यक परेशानियों से छुटकारा मिलेगा। जिले के नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपने नगरपालिका, जनपद पंचायत या अन्य संबंधित कार्यालय में संपर्क कर अपने राशनकार्ड से जुड़ी समस्याओं का निवारण करने के लिए कहा गया है ।