रायपुर। होटल कारोबारियों का इन दिनों ऑनलाइन होटल पोर्टल चलाने वाली कंपनियों से मोह भंग होने लगा है। कारोबारी सूत्रों के अनुसार राजधानी सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों के होटल कारोबारियों ने इन ऑनलाइन होटल कंपनियों के बहिष्कार की तैयारी कर रही है। उनसे सारे अनुबंध तोड़े जा सकते हैं। दूसरी ओर होटल कारोबारी ज्यादा से ज्यादा बजट कमरे उपलब्ध करा रहे हैं। साथ ही उपभोक्ता सुविधाओं में भी बढ़ोतरी कर रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले ही ऑनलाइन होटल कंपनियों द्वारा दी जा रही ज्यादा छूट का होटल कारोबारियों ने विरोध शुरू कर दिया था। इस संबंध में होटल एसोसिएशन की कई बार बैठक हो चुकी है। पिछले दिनों ऑनलाइन होटल पोर्टल कंपनियों का होटल कारोबारियों के साथ एक बैठक हुई थी, लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला। कारोबारी सूत्रों का कहना है कि होटल समूहों द्वारा बनाए जाने वाले बजट कमरे काफी कम कीमत में उपलब्ध कराए जाते हैं। पार्टी के लिए बुक होने पर उपभोक्ताओं को उपहार स्वरूप मुफ्त में कमरे उपलब्ध कराए जाते हैं। आने वाले कुछ दिनों में होटल कारोबारियों की इस संबंध में और बैठक भी हो सकती है।