Home चुनाव नरसिंहपुर के मुख्य और ताजा समाचार………..

नरसिंहपुर के मुख्य और ताजा समाचार………..

29
0

स्कूलों में संगोष्ठी व अन्य गतिविधियों के माध्यम से कर रहे मतदाताओं को जागरूक –

लोकसभा निर्वाचन- 2024 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले एवं सीईओ जिला पंचायत व नोडल अधिकारी स्वीप श्री दलीप कुमार के मार्गदर्शन में जिले में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूकता लाने विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

      मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से रंगोली, मेहंदी, रैली, विभिन्न स्तर की प्रतियोगितायें जैसी विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इस दौरान महिलायें, छात्र- छात्रायें और अन्य नागरिकों इन गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं

      इसी क्रम में लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गाडरवारा में मानव श्रृंखला बनाकर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदान करने का संदेश दिया। डाइट नरसिंहपुर के प्रशिक्षार्थीयों ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुराछ के छात्र सुमित लोधी ने मूर्तिकला के माध्यम से मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

      एकीकृत शासकीय हाई स्कूल रीछई में निबंध, मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिता एवं मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कठौतिया करेली, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुआतला, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इमलिया (गोटेगांव), शासकीय हाईस्कूल राखी भैंसा विकासखण्ड गोटेगांव, शासकीय हाई स्कूल चिरहकला व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तूमड़ा में आज मतदाता जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सीएम राईज विद्यालय नरसिंहपुर, पीएम श्री शासकीय हाईस्कूल मोहद, सीएम राईज शास. उमावि डोभी, सीएम राईज एसडीएम विद्यालय नरसिंहपुर में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर में छात्र- छात्राओं द्वारा ड्राइंग सीट पर रंगीन चित्र एवं स्लोगन मेरा वोट मेरा भविष्य के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में वरिष्ठ एवं दिव्यांग मतदाताओं का हुआ निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण –

      विश्व स्वास्थ्य दिवस की उपलक्ष में शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तेदूखेड़ा में वरिष्ठ एवं दिव्यांग मतदाताओं का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। साथ ही सभी मतदाताओं को आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में अधिक से अधिक संख्या में निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान मतदाताओं को मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान मतदान केंद्र पर वरिष्ठ एवं दिव्यांगजनों के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दी जाने वाली विशेष सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी।

      आंगनबाड़ी केंद्र खैरी कामती के मतदान केंद्र और मतदान केन्द्र 195 ग्राम देवरी में मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई गई।

ईवीएम कमिशनिंग दल का प्रशिक्षण सम्पन्न –

शासकीय महिला महाविद्यालय नरसिंहपुर में चल रहे ईवीएम कमिशनिंग दल का प्रशिक्षण दो चरणों में सम्पन्न हुआ। प्रथम चरण में गोटेगांव एवं गाडरवारा विधानसभा एवं द्वितीय चरण में नरसिंहपुर व तेंदूखेड़ा विधानसभा के कमिशनिंग दल को प्रशिक्षित किया गया। मास्टर ट्रेनर्स डॉ. चंद्रशेखर राजहंस, श्री राजेश ठाकुर, डॉ. मनीष अग्रवाल एवं श्री मुकेश दुबे द्वारा यह प्रशिक्षण विस्तार पूर्वक प्रदान किया गया। इसमें उन्होंने इवीएम कमिशनिंग का कार्य किस प्रकार करना है, यह बतलाया। इस प्रशिक्षण में संबंधित विधानसभाओं से सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी शामिल हुए। प्रत्येक विधानसभा से 70 कमिशनिंग अधिकारी मौजूद थे। इस प्रकार दोनों सत्रों में कुल 280 कमिशनिंग अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण उपरांत प्रश्नावली मूल्यांकन भी आयोजित किया गया, ताकि इनकी शंकाओं का समाधान किया जा सके।

नोडल अधिकारी पूरी जिम्मेदारी से अपने दायित्वों का करें निर्वहन- कलेक्टर श्रीमती पटले –

लोकसभा निर्वाचन- 2024 के लिए जिले के चारों विधानसभाओं में नियुक्त नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

      बैठक में उन्होंने बिंदुवार स्वीप, कानून व्यवस्था, आदर्श आचरण संहिता, वाहन एवं रूट चार्ट व जीपीएस व्यवस्था, कार्मिक प्रबंधन, निर्वाचन प्रशिक्षण, डाकमत पत्र, मतदान सामग्री व्यवस्था, मतपत्र व्यवस्था, ईवीएम व्यवस्था, ईवीएम की कमिशनिंग, सामग्री वितरण एवं वापसी, निर्वाचन व्यय लेखा, कंट्रोल रूम, शिकायत जांच एवं निराकरण, कम्युनिकेशन प्लान, एमसीएमसी, मानदेय वितरण व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, निर्वाचन डाक व्यवस्था, क्रीटिकल घटनाओं की वीडियोग्राफी, सीसीटीव्ही, वेबकास्टिंग, पेयजल व साफ- सफाई, मतदान केन्द्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधायें, आईटी एप्लीकेशन, सिंगल विंडो द्वारा अनुमति इत्यादि की समीक्षा की।

      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती पटले ने कहा कि नोडल अधिकारी पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। निर्वाचन आयोग द्वारा चाही गई निर्वाचन संबंधी रिपोर्ट समय पर भेंजे।

      कलेक्टर ने कहा कि नोडल अधिकारी प्रशिक्षण निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चुनाव का प्रशिक्षण संपन्न कराएं। सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी कम्युनिकेशन टीम की बैठकें आयोजित कर लें। उनका प्रशिक्षण भी पूर्ण करवाया जाये। निर्वाचन से संबंधित अधिकारी अलर्ट मोड पर रहकर कार्य करें। सम्पत्ति विरूपण की कार्यवाही ठीक से हो। मतदान केन्द्रों के भ्रमण के दौरान इस बात का ध्यान रहे कि वहां उल्लेखित जानकारी स्पष्ट हो। इसमें मतदान का दिनांक व समय भी उल्लेखित हो। सभी एसडीएम एवं पुलिस अधिकारी अपने- अपने क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर कानून व्यवस्था बनाये रखें। सामग्री वितरण की व्यवस्थायें पूरी कर ली जायें। मतदान दलों को दिये जाने वाले लिफाफे एवं आवश्यक सामग्री समय पर तैयार हों।

      बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंजली शाह, समस्त नोडल अधिकारी मौजूद थे। अन्य अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े थे।

कलेक्टर ने तिंदनी के खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किया –

रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर किये जा रहे उपार्जन के तहत जिले के अंश वेयर हाऊस तिंदनी में की जा रही गेहूं खरीदी का निरीक्षण आज कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने किया। इस अवसर पर उन्होंने किसानों से चर्चा भी की। अपने समक्ष तौल- कांटे पर बोरियों का वजन भी करवाया। उन्होंने जानकारी ली कि जिले में उपार्जन केन्द्रों पर रखे गये तौल- कांटे संबंधित विभाग द्वारा सत्यापित किये गये हैं अथवा नहीं। यहां उन्होंने बोरियों पर लगाये गये टैग को भी देखा।

      इस अवसर पर मध्यप्रदेश वेयरहाऊस लॉजिस्टिक, नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी भी उपस्थित थे।

अभिरक्षा अधीन हुई मृत्यु के संबंध में साक्ष्य प्रस्तुत करने –

ग्राम बगासपुर थाना व तहसील गोटेगांव के 52 वर्षीय अशोक रजक पिता गोरेलाल रजक की मृत्यु अभिरक्षा में 11 मार्च 2024 को हो गई थी, जो जांचकर्ता अधिकारी/ न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी नरसिंहपुर श्री राधाकृष्ण यादव द्वारा की जा रही है। यदि कोई व्यक्ति मृतक बंदी अशोक रजक के अभिरक्षा अधीन हुई मृत्यु के संबंध में कोई तथ्य/ साक्ष्य जांच में प्रस्तुत करना चाहता है, तो वह 15 अप्रैल 2024 को न्यायालय राधाकृष्ण यादव जांचकर्ता अधिकारी/ न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी नरसिंहपुर के समक्ष उपस्थित होकर तथ्य/ साक्ष्य प्रस्तुत कर सकता है।

      उल्लेखनीय है कि न्यायालय चतुर्थ अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश/ विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट नरसिंहपुर के विशेष प्रकरण क्रमांक 14/ 2014, अपराध धारा 5 (जी)/ 6 पॉक्सो एक्ट में निर्णय 10 अगस्त 2022 के अंतर्गत आजीवन कारावास (शेष प्राकृत जीवनकाल) एवं जुर्माना 5 हजार रुपये न देने पर 5 माह का अतिरिक्त कारावास की सजा से दंडित होकर सजा भुगत रहा था, जिसकी अभिरक्षा में मृत्यु 11 मार्च 2024 को हो गई थी, जिसकी जांच की जा रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here