Home उत्तर प्रदेश मेरठ : हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति...

मेरठ : हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत……..

371
0

मेरठ : रूकनपुर निवासी पूरन कश्यप(55) पुत्र श्योराज खेती करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। उसके परिवार में उसकी पत्नी सुमन, बेटी शिखा, शिवानी, सोनिया हैं। उसकी रूकनपुर ज्ञानपुर मार्ग स्थित पर टयूवैल लगी हुई है। सोमवार सुबह वह अपने खेतों पर पानी चलाने गया हुआ था। लेकिन ट्यूबवेल पर बिजली की सप्लाई न होने की वजह से पास में लगे ट्रांसफार्मर पर चढ़कर केबिल के तार को जोड़ने लगा। तभी अचानक गांव स्याल विद्युत उपकेंद्र से विद्युत सप्लाई शुरू हो गई। जिस पर ट्रांसफार्मर पर चढे अधेड़ की हाई वोल्टेज करंट लगने से मौत हो गई। किसान की मौत की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को ग्रामीणों की मदद से ट्रांसफार्मर से उतारते हुए पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाना चाहा लेकिन परिजनों ने इनकार कर दिया। भावनपुर एसओ संजय द्विवेद्वी ने बताया कि, मृतक के परिजनों ने कानूनी कार्रवाई कराने से इंकार कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को परिजनो को सौंप दिया। वहीं दूसरी ओर स्याल विद्युत उप केंद्र पर मोजूद एसडीओ रविंद्र कुमार ने बताया कि, पूरन कश्यप ने बिजली घर पर किसी भी अधिकारी को फोन पर शटडउन नहीं लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here