Home घोषणा इंडिया : अप्रैल 2024 में कब-कब रहेगी बैंक बंद, चेक करें...

इंडिया : अप्रैल 2024 में कब-कब रहेगी बैंक बंद, चेक करें लिस्ट………

55
0

बैंक संबंधी कोई काम करने जा रहे हैं तो ये खबर आपको पढ़ लेनी चाहिए। दरअसल 9 अप्रैल मंगलवार से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। इस दिन गुड़ी पड़वा के चलते बैंक बंद रहेंगे। कई राज्य ऐसे हैं जहां लगातार पांच दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। यही कारण है कि, इस सप्ताह बैंकों में एक के बाद एक छुट्टियां देखने को मिलेंगी। कुछ राज्यों में सोमवार और मंगलवार की छुट्टियों के कारण छुट्टियां अगले सप्ताह तक भी बढ़ जाएंगी। सभी राष्ट्रीय बैंकों में 9 अप्रैल, 10 अप्रैल, 11 अप्रैल, 13 अप्रैल और 14 अप्रैल को लगातार पांच छुट्टियां होंगी। कुछ राज्यों में, 15 और 16 अप्रैल को बोहाग बिहू और श्रीराम नवमीं के चलते बैंकों में अवकाश रहेगा। भारतीय रिज़र्व बैंक की बैंकों की छुट्टियों की सूची के अनुसार प्रत्येक राज्य में यह अलग-अलग है, जो केंद्रीय बैंक और राज्य सरकारों द्वारा तय किया जाता है।

9 अप्रैल: मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मणिपुर, गोवा, जम्मू और श्रीनगर में हिन्दू नववर्ष, गुड़ी पड़वा /उगादी महोत्सव/तेलुगु नव वर्ष दिवस/साजिबू नोंगमापनबा (चेइराओबा) के चलते बैंक बंद रहेंगे।
10 अप्रैल: बोहाग बिहू/चेइराओबा/बैसाखी/बीजू त्योहारों के लिए त्रिपुरा, असम, मणिपुर, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
11 अप्रैल: गुरुवार को ईदुल फित्र के चलते देश में बैंक बंद रहेंगे।
13 अप्रैल: महीने का दूसरा शनिवार होने के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
14 अप्रैल: महीने का दूसरा रविवार होने के चलते 14 अप्रैल को बैंक बंद रहेंगे।
15 अप्रैल: बोहाग बिहू और हिमाचल दिवस के कारण असम और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here