नरसिंहपुर, 01 अप्रैल 2025. जिले में चलाये जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत मप्र जनअभियान परिषद के तत्वावधान में ग्राम पांसी स्थित शेढ़ नदी पर 156 बोरियों का बंधान कर जल संरक्षण का कार्य किया गया।
इस कार्य में नवांकुर संस्था ग्राम, विकास प्रस्फुटन समिति डोंगरगाँव- मुंगमानी सेक्टर, नवांकुर संस्थाएं, ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियां, सीएमसीएलडीपी के छात्रों और जनसमुदाय की मौजूदगी में किया गया।
जिला समन्वयक श्री जयनारायण शर्मा ने बताया कि शेढ़ नदी में जनसमुदाय की सहभागिता से बनाये गये 156 बोरियों का बंधान जल संरक्षण व संवर्धन का प्रभावी संदेश देगा। ग्रीष्मकाल में पशु- पक्षियों, जीव- जंतुओं सहित आम नागरिकों के लिए जल की उपलब्धता रहेगी। इसके अलावा किसानों को कृषि कार्य में पानी और भूमिगत जल में वृद्धि होगी। यह कार्य जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल संरक्षण व संवर्धन के लिए निरंतर स्थानीय लोगों की सहभागिता से किया जा रहा है।