ग्राम कठोतिया के बारूरेवा नदी में बनाया गया 106 बोरियों का बंधान
नरसिंहपुर, 01 अप्रैल 2025. जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान की शुरूआत 30 मार्च से हो चुकी है, जो लगातार आगामी 30 जून तक चलाया जायेगा। अभियान की शुरूआत से ही जिले में लगातार जल संरक्षण व संवर्धन के कार्य किये जा रहे हैं। इसी क्रम में जल संरक्षण व संवर्धन की दिशा में जिले के ग्राम कठोतिया के बारूरेवा नदी में 106 बोरियों का बंधान किया गया, जो जल संरक्षण व संवर्धन की दिशा में प्रभावी पहल है। यह बोरी बंधान का कार्य मप्र जनअभियान परिषद करेली के तत्वावधान में नवांकुर संस्था कपूरी एवं विकास विकास प्रस्फुटन समिति कठोतिया के कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों की सहभागिता से किया गया है।
जिला समन्वयक मप्र जन अभियान परिषद श्री जयनारायण शर्मा ने बताया कि जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जल संरचनाओं का निर्माण व पुरानी जल संरचनाओं की साफ- सफाई के लिए नवांकुर संस्था, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति, सीएमसीएलडीपी के छात्र-छात्राओं, परामर्शदाताओं, स्वैच्छिक संगठनों और आम नागरिकों की सहभागिता से यह अभियान को धरातल पर उतार कर मूर्त रूप देने के लिए निरंतर लगा हुआ है। इसके साथ- साथ ग्राम चौपाल, रंगोली प्रतियोगिता, जन संवाद, संगोष्ठी, संगोष्ठी, रैली, शपथ, दीवार लेखन आदि के कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस अभियान में परिषद के साथ स्थानीय संस्थाओं व लोगों का सकारात्मक सहयोग प्राप्त हो रहा है। इस अभियान में स्कूल शिक्षा व उच्च शिक्षा विभाग, एनएसएस, एनसीसी के साथ जल दूतों को जोड़कर कार्य किया जायेगा।