एमसीबी/01 अप्रैल 2025/ कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के मार्गदर्शन पर अपर कलेक्टर अनिल कुमार सिदार ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिको की समस्याएं सुनी। जिले के ग्रामीणजन और नागरिकों ने जनदर्शन में अपनी छोटी – बड़ी समस्याओं को सीधे अपर कलेक्टर अनिल कुमार सिदार के समक्ष रखा गया। जिसका जिला प्रशासन द्वारा यथासंभव तेजी से निराकरण करने का प्रयास किया जा रहा है। अपर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। जनदर्शन में आज कुल 43 आवेदन प्राप्त हुये।
आज जनदर्शन में शिव प्रसाद निवासी चिरईपानी पट्टा में नाम सुधरवाने के संबंध में, सीता देवी निवासी पाराडोल विकास कार्याे की स्वीकृति के संबंध में, अर्चना निवासी परसगढ़ी भूमि के संबंध में, मान कुंवर निवासी परसगढ़ी भूमि के संबंध में, फूलमती निवासी पाराडोल बिजली पोल की आवश्यकता के संबंध में, प्रेमा निवासी मनेंद्रगढ़ भूमि के संबंध में, समस्त ग्रामवासी निवासी कोटाडोल तेंदूपत्ता पड़ मुंशी हटाने के संबंध में, कृष्णा रजक निवासी मनेंद्रगढ़ डीएम एक मद अंतर्गत शुल्क वहन करने के संबंध में, ओम प्रकाश निवासी रोकड़ा सोलर हैंडपम्प की राशि स्वीकृत कराने के संबंध में, प्रद्युमन सिंह निवासी मुक्तियारपारा भूमि के संबंध में, प्रेमा निवासी हर्रा राशन कार्ड से नाम कटाने के संबंध में, चंद्रवती निवासी दुग्गी भूमि के संबंध में, बाबू लाल निवासी मसौरा भूमि के संबंध में, सरपंच निवासी भलौर सरकारी हैंडपम्प में समरसिबल पम्प हटवाये जाने के संबंध में, मुन्ना लाल निवासी डोमनहिल शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता प्रदान कराने के संबंध में, सरपंच निवासी चनवारीडांड कलकलिया नाला पर पुलिया एवं सड़क निर्माण करने के संबंध में, धनलाल निवासी बौरीडांड भूमि के संबंध में, अमीर चंद निवासी केराबहरा हैंडपंप लगवाने के संबंध में, समस्त ग्रामवासी निवासी सीरियाखोह भूमि के संबंध में, कृष्ण कुमार निवासी डंगौरा सीमांकन हेतु राशि की मांग करने के संबंध में, समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों निवासी खड़गवां राशि भुगतान करने के संबंध में, उप सरपंच निवासी सिरियाखोह नहर व्यपवर्तन का नक्शा सुधार करवाने के संबंध में, उप सरपंच निवासी सिरियाखोह राजस्व बंदोबस्त सुधार करवाने के संबंध में, चंद्रिका प्रसाद निवासी लालपुर पी.डी.एस दुकान के शिकायत को लेकर , धनराज निवासी लालपुर भूमि के संबंध में, नदीम हुसैन निवासी मनेंद्रगढ़ पुल का निर्माण करवाने के संबंध में, मिंकी, दशमतिया, भगवनिया, प्रिति, निवासी खड़गवां खड़गवां का समिति बैठक गठन करने के संबंध में, लीला बाई निवासी सेमरा भूमि के संबंध में, मनबोध निवासी मुक्तियारपारा भूमि के संबंध में, मुकेश कुमार, चंदेल जिले के मूल निवासियों को नौकरी में प्राथमिकता देने के संबंध में, खेल्ला निवासी चनवारीडांड भूमि के संबंध में, जितेंद्र कुमार राय निवासी सेमरा शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटवाने के संबंध में, रामप्रताप बैगा निवासी मेंहदौली पीएम जनमन आवास में सर्वे हेतु संबंध में, सोभ नाथ निवासी नेरुआ भूमि के संबंध में, राकेश कुमार निवासी सिरौली स्वीकृत मकान को न बनाने देने के संबंध में, प्रेम लाल निवासी छिपछिपी गाली गलौज व मारपीट करने के संबंध में, दुरघटिया निवासी पाराडोल हैंडपंप खुदवाने के संबंध में, चैतुराम बैगा निवासी मेंहदौली पीएम जनमन में सर्वे करने के संबंध में, रामशरण निवासी मेंहदौली पीएम जनमन में सर्वे करने के संबंध में, संकुन्ती निवासी बंजी भूमि के संबंध में, शोभ नाथ निवासी नेरुआ भूमि के संबंध में, धन सिंह निवासी चनवारीडांड भूमि के संबंध में, बृजमोहन सिंह निवासी चनवारीडांड भूमि के संबंध में आवेदन दिए।
अपर कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये।’