अधिकारी करें गांवों का दौरा और समस्याओं करें समाधान
पात्र हितग्राहियों का शीघ्र बनाएं आयुष्मान कार्ड’
कोरिया, 01 अप्रैल 2025/ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने आज समय-सीमा की बैठक में जिले के विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली की समीक्षा की। इस बैठक में स्वास्थ्य, खाद्य, शिक्षा और जल व्यवस्था से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई और अधिकारियों को इन समस्याओं के समाधान के लिए दिशा-निर्देश दिए गए।
आयुष्मान कार्ड शीघ्र बने और स्वास्थ्य केन्द्रों में पानी एवं बिजली की पर्याप्त व्यवस्था करें-
कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी पात्र नागरिकों का आयुष्मान कार्ड समय-सीमा में बनवाया जाए, ताकि उन्हें चिकित्सा सुविधाएं समय पर मिल सकें। इसके साथ ही, 70 वर्ष और उससे ऊपर के सभी नागरिकों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड भी उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में पर्याप्त पानी और निर्बाध बिजली व्यवस्था बनी रहे।
पात्र हितग्राहियों का बने राशन कार्डएवं गर्भवती और शिशुवती महिलाओं का मिलेे पोषण आहार-
फूड विभाग से संबंधित कार्यो की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने विशेष रूप से दूरस्थ क्षेत्रों में राशन वितरण को नियमित और समय पर सुनिश्चित करने का आदेश दिया। आंगनवाड़ी केन्द्रों में गर्भवती और शिशुवती महिलाओं को पोषण आहार की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश दिए गए। गर्मी को देखते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बंटवारा, नामांतरण और सीमांकन का त्वरित समाधान –
राजस्व विभाग के अधिकारियों को कलेक्टर ने विशेष निर्देश दिए कि सभी राजस्व प्रकरणों जैसे बंटवारा, नामांतरण और सीमांकन का त्वरित समाधान किया जाए। इसके अलावा, जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए कि विद्यार्थियों के जाति, निवास और आय प्रमाणपत्र शीघ्र बनवाए जाएं साथ अपूर्ण दस्तावेज प्राप्त होने पर आवेदक को सूचना देने तथा समाधान करने के निर्देश दिए।
प्रत्येक जीवों के लि हवा, पानी महत्वपूर्ण जरूरत-
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने जल संरक्षण के तहत ’’आवा पानी झोंकी अभियान’’ को जनभागीदारी के साथ चलाने की बात की। उन्होंने जिले वासियों से अपील की कि वे पानी बचाने के प्रयासों में योगदान करें और बेवजह पानी न बहाएं। बता दें नारी शक्ति से जल शक्ति अभियान के तहत जिले के ग्राम पंचायत पोटेडांड एवं डोहड़ा में विगत दिनों ’’आवा पानी झोंकी’’ यानी आओ मिलकर पानी रोंके। इस अभियान के तहत बरसाती पानी को रोकने के लिए ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर कलेक्टर, सीईओ व विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने पानी रोकने के बारे में विस्तार से जानकारी दी थी। कलेक्टर ने कहा जिस तरह प्रत्येक जीव के लिए हवा की महत्व है उसी तरह पानी की भी जरूरत है। इसलिए पानी को रोकना होगा, बचाना होगा, भूजल स्तर को बढ़ाना होगा।
अधिकारी करें गांवों का दौरा, समस्या का करें समाधान-
कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों से कहा है कि नियमित रूप से गांवों का दौरा करें, बुनियादी सुविधाओं को पूर्ण कराएं साथ ही किसी भी तरह की समस्या हो उसे शीघ्र समाधान कराएं। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ समाज के सबसे आखिरी व्यक्ति तक मिले इस दिशा में काम करें। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), महतारी वंदन योजना, कृषक उन्नति योजना, जल जीवन मिशन, आयुष्मान कार्ड, राशन आदि पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि पात्र हितग्राहियों को समय पर लाभ मिले इस दिशा में विशेष पहल करें।
कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से मुख्यमंत्री जनदर्शन, साप्ताहिक जन दर्शन और जन शिकायत निवारण शिविर से प्राप्त आवेदन समय पर निपटाने की भी अपील की। समय-सीमा की इस बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री अरुण कुमार मरकाम और अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे।