Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर/MP : अपने हुनर को कैद करके नहीं रखें- कलेक्टर श्रीमती पटले,...

नरसिंहपुर/MP : अपने हुनर को कैद करके नहीं रखें- कलेक्टर श्रीमती पटले, अपने जीवन के लक्ष्य तय करें………….

12
0

कलेक्टर पीएम श्री शासकीय कन्या उमावि करेली में “भविष्य से भेंट” कार्यक्रम में हुई शामिल
नरसिंहपुर, 02 अप्रैल 2025. स्कूल चले हम अभियान के तहत कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करेली में आयोजित “भविष्य से भेंट” कार्यक्रम में शामिल हुई। उन्होंने यहां छात्राओं को नि:शुल्क पाठ्य- पुस्तकों का वितरण किया। कलेक्टर ने छात्राओं से संवाद कर अपने अनुभव साझा किये और प्रेरणादायी बातें बताई।

कार्यक्रम में मौजूद छात्राओं से संवाद करते हुए श्रीमती पटले ने पूछा कि अपने जीवन में क्या लक्ष्य तय कर रखे हैं। आपने अपने भविष्य के बारे में सोचा होगा और कोई न कोई सपना देखा होगा। यह सपना क्षणिक व दीर्घकालिक दोनों हो सकता है, लेकिन इसे पाने के लिए आपको लगन,अनुशासन और अथक परिश्रम करना होगा। कलेक्टर श्रीमती पटले ने कहा कि जिन छात्राओं ने अभी अपना लक्ष्य तय नहीं किया है, वे अपने लक्ष्य को निर्धारित कर लें। पढ़ाई के साथ- साथ खेलकूद में भी आपको शामिल होना होगा, जिससे शारीरिक और मानसिक विकास हो सके। प्रतिदिन समाचार पत्र- पत्रिकाएं पढ़ने की आदत डालें। प्रश्नों को समझने की प्रवृत्ति और उसका सोच- समझकर जवाब देने की आदत आपको जीवन में शामिल करनी होगी। अपने दिनचर्या का टाइम- टेबल तैयार कर उसे अनुशासन के साथ फ़ॉलो करना होगा। यह सोचने की ज़रूरत है कि सिर्फ़ किताब पढ़कर परीक्षा पास कर लेना ही काफ़ी नहीं है। अब कई ऐसे संसाधन हमारे पास उपलब्ध हैं, जिसकी मदद से आप अपने हुनर को निखार सकते हैं। अपने हुनर को क़ैद नहीं रखें। आप जिस दिन अपने जीवन का लक्ष्य तय कर लेंगे उस दिन से ही आपको इसकी रणनीति तैयार करनी होगी। अनुशासन और परिश्रम महत्वपूर्ण कुंजी है। आपकी सफलता केवल व्यक्तिगत नहीं होगी, इसमें आपके माता- पिता, गुरुजन, परिचितों और अन्य लोगों का योगदान होगा। कार्यक्रम में उन्होंने हिंदी फ़िल्म 12 वीं फेल का भी उदाहरण देकर छात्राओं को समझाया।

सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार ने कहा कि पहले के दौर में और वर्तमान के दौर में काफ़ी बदलाव आ चुका है। आज के समय में हमारे पास काफ़ी संसाधन हैं, जो पढ़ाई में आसानी से उपयोग किए जा सकते हैं। इंटरनेट, यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म का सही उपयोग कर आप आसानी से सही और सटीक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

सीईओ जिला पंचायत ने आज का यह भविष्य से भेंट कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि आपको अपने जीवन का लक्ष्य तय करना होगा। आपका यह जीवन कैसा होगा, यह सोचने का सही वक़्त है। लक्ष्य तक पहुँचने के लिए कैसे पहुँचना है। इसके लिए शिक्षक और माता- पिता आपके मददगार के रूप में मौजूद है। बच्चों में आत्मविश्वास हो, प्रश्न पूछने की क्षमता हो, घूमा- फिराकर प्रश्न पूछे जाने पर आप सही जवाब दे सके, इसके लिए आपको तैयार होना पड़ेगा।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष नगर पालिका करेली श्रीमती अनीता नेमा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एके व्यौहार, एपीसी श्री दीपक अग्निहोत्री, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री प्रवीण बाईकर, वीआरसी श्री प्रमींद्र पटेल, अन्य अधिकारी- कर्मचारी, गणमान्य नागरिक, स्कूल का स्टाफ और छात्रायें मौजूद थी।

उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार एक अप्रैल से 4 अप्रैल तक जिले के समस्त शासकीय विद्यालयों में स्कूल चले हम अभियान सत्र 2025- 26 के तहत विविध कार्यक्रम व गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी परिपेक्ष्य में जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा भी एक शासकीय शाला में उपस्थित होकर विद्यार्थियों को एक पीरियड अध्यापन व मार्गदर्शन और प्रोत्साहन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here