नरसिंहपुर : राज्य शासन के निर्देशानुसार सीएम राइज विद्यालय नरसिंहपुर में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन के साथ किया गया। इस अवसर पर श्री सुनील कोठारी, प्राचार्य श्री प्रभात कुमार मिश्रा, प्रधान पाठक श्रीमती माधुरी गर्ग, स्कूल का स्टॉफ, अभिभावक और विद्यार्थी मौजूद थे।
कार्यक्रम में घंटा बजाकर औपचारिक रूप से शाला का प्रारंभ किया गया। बच्चों को गणवेश एवं पुस्तकों का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया।
श्री सुनील कोठारी ने अनुशासन के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि छात्र निर्माण में शाला और अभिभावक की सामूहिक जिम्मेदारी होती है। प्राचार्य श्री मिश्रा ने नवप्रवेशी बच्चों और उनके अभिभावकों का अभिनंदन करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों को रेखांकित किया। उन्होंने नये सत्र में नये परिसर में नर्सरी कक्षा खोलने और नये विषय शुरू करने की योजना के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष विद्यालय में कक्षा पांचवीं व आठवीं का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा है। कक्षा नवमीं का 96 प्रतिशत और कक्षा 11 वीं का 97 प्रतिशत है। प्रधान पाठिका श्रीमती गर्ग ने प्रवेशोत्सव की चार दिवसीय रूपरेखा के बारे में बताया। विद्यालय की छात्रा दाक्षी नेमा ने अपने अनुभव साझा किये।
इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्कूल चलें हम अभियान के तहत “नया वर्ष है आया सीएम राइज चले” को गीत के माध्यम से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन श्री महेन्द्र सिंह लोधी व आभार वरिष्ठ प्राध्यापक श्री सुशील दीक्षित ने किया।