जिला समन्वयक मप्र जन अभियान परिषद श्री जय नारायण शर्मा व विकासखंड करेली समन्वयक श्रीमती माधवी पाठक के मार्गदर्शन में विकासखंड करेली सेक्टर सुआतला के ग्राम बिछुआ में ग्राम पंचायत एवं नवांकुर संस्था रमपुरा के संयुक्त तत्वाधान में बावड़ी झिरिया की साफ़- सफ़ाई की गई, जिससे वर्षा जल का संचय किया जा सके।
ग्राम बिछुआ की यह बावड़ी झिरिया माता के नाम से जानी जाती है। इसमें वर्ष भर पानी की उपलब्धता होती है, जो वर्षा जल संचय व लोगों को जल की उपलब्धता का प्रमुख स्रोत भी है। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जन सामुदायिक सहभागिता से साफ़- सफ़ाई की गई। इसका उद्देश्य जल संरक्षण व संवर्धन, भूमिगत जल में वृद्धि, ग्रीष्म ऋतु में पशु- पक्षियों व लोगों को पीने का पानी, आसपास के पेड़ पौधों में हरियाली, पानी के संग्रह से लोगों को गर्मी में जल की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत बिछुआ सरपंच श्रीमती गीता हीरालाल लोधी, नवांकुर संस्था रम्पुरा के अध्यक्ष श्री भगवान सिंह लोधी, सचिव श्री शंकर पटेल, ग्राम रोजगार सहायक श्री कौशल ढीमर, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति रमपुरा के सदस्यों, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बिछुआ के अध्यक्ष श्री राकेश लोधी, सचिव श्री दीपक साहू, ग्राम कोटवार और नागरिक मौजूद थे।
जनअभियान परिषद करेली की समन्वयक श्रीमती माधवी पाठक ने बताया कि जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत विभिन्न गातिविधियों व कार्यों का सम्पादन किया जा रहा है। इनमें जन जागरूकता के लिए जल संरक्षण व महत्व पर आधारित दीवार लेखन, निबंध प्रतियोगिता, जल रैली, कलश यात्रा, ग्राम चौपाल, संवाद व संगोष्ठी, रंगोली प्रतियोगिता, जल स्रोतों की साफ-सफाई व सुरक्षा, बोरी बंधान, निःशुल्क जल प्याऊ व पक्षी प्याऊ, की स्थापना तथा नुक्कड़ नाटक आदि के आयोजन किये जा रहे हैं।