Home छत्तीसगढ़ जशपुरनगर/CG : कलेक्टर और एस एस पी ने जशपुर के नशा मुक्ति...

जशपुरनगर/CG : कलेक्टर और एस एस पी ने जशपुर के नशा मुक्ति केंद्र का किया आकस्मिक निरीक्षण………….

15
0

शराब,बीड़ी, खैनी एवं अन्य मादक पदार्थ का सेवन करने वाले व्यक्ति को एक माह नशा मुक्ति केंद्र में रखने के निर्देश
केन्द्र में भर्ती मरीजों से बात करके नशा पान से दूर रहने की सलाह दी गई
घर जाने के बाद किसी भी प्रकार से नशा पान नहीं करने की दी गई हिदायत
कलेक्टर ने नशा मुक्ति केन्द्र से छुट्टी के बाद घर जाने वाले व्यक्तियों का ट्रैकिंग करवाने के भी निर्देश

जशपुरनगर :  कलेक्टर श्री रोहित व्यास और एस एस पी श्री शशि मोहन सिंह ने जशपुर समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित नशा मुक्ति केंद्र और पुनर्वास केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया और केन्द्र में दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। वर्तमान में केन्द्र में 15 सीट संचालित किया जा रहा है। जहां शराब,मादक पदार्थ के आदी नशा करने वाले लोगों को नशा मुक्ति केंद्र में 1 माह रखकर उनको ईलाज के साथ काउंसलिंग भी की जाती है। कलेक्टर और एस एस पी ने नशा मुक्ति केंद्र में रहने वाले लोगों को शराब बीड़ी, खैनी और मादक पदार्थ से दूर रहने की सलाह दी गई है। और एक माह रहने के बाद जब वे अपने घर जाते हैं तो अपने आस पास के मित्र , परिवार के लोग, परिजनों को भी नशा पान से दूर रहने की सलाह देने के लिए भी कहा गया है। कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारी श्री टी पी भावें को नशा मुक्ति केंद्र में एक माह रहने के बाद व्यक्ति  घर जाने के बाद फिर से तो नशा नहीं कर रहा है उसकी ट्रैकिंग करवाने के भी निर्देश दिए हैं। कलेक्टर और एस एस पी ने नशा मुक्ति केंद्र के भोजन, रहन सहन,खान पान, डॉक्टरों की नियमित उपस्थिति और काउंसलिंग की भी जानकारी ली। और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्री टी पी भावें महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अजय शर्मा तहसीलदार जशपुर श्रीमती जय श्री और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here