Home छत्तीसगढ़ जशपुरनगर/CG : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिले के ग्रामीण...

जशपुरनगर/CG : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिले के ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों के लिए मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना से दर्जनों सीसी रोड सह नाली का होगा निर्माण, कीचड़ में आवागमन से लोगों को मिलेगी निजात…..

15
0

जशपुरनगर :  मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की विशेष पहल से अब जिले में सड़कों का जाल बिछ रहा है।जिले में सड़क निर्माण के लिए करोड़ों रुपए की स्वीकृति मिल चुकी है।मुख्यमंत्री श्री साय के  निर्देश पर जिले के ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है,लोगों को बरसात में कीचड़ में आवागमन करने की समस्या को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना से गांव मोहल्लों की सड़कों को सी सी रोड सह नाली निर्माण कार्य किया जाएगा।जिसके निर्माण के लिए कई गांव की सड़कों की स्वीकृति मिली है।

जिले के फरसाबहार तहसील क्षेत्र भेलवा ग्राम पंचायत के बढ़दरहा गांव के सीसी रोड सह नाली निर्माण सितंबर घर से बोनी क्रॉस पन्ना घर तक 17 लाख 71 हजार रुपए, ग्राम पंचायत अमडीहा के जुनाडीह में सीसी रोड सह नाली निर्माण अनटोनिश तिर्की घर से जोरम लकड़ा घर तक 20 लाख 99 हजार रुपए, ग्राम पंचायत फरसाबहार के सीसी सड़क सह नाली निर्माण बांगुर सिया से हाउजिंग बोर्ड कॉलोनी तक , मीना बाई घर से मन बहाल घर तक 30 लाख 99 हजार रुपए,ग्राम पंचायत झारमुंडा के सीसी सड़क सह नाली निर्माण रतन चौहान घर से संजो घर तक 20 लाख 99 हजार रुपए,कांसाबेल तहसील के ग्राम पंचायत चोंगरीबाहर में सीसी सड़क सह नाली निर्माण आंतों निस एक्का घर से मरियम पन्ना घर तक 29 लाख 59 हजार रुपए,दुलदुला तहसील के ग्राम पंचायत गट्टीबूढ़ा के रायटोली पहुंच मार्ग से राजेंद्र घर तक सीसी सड़क सह नाली निर्माण 32 लाख 33 हजार रुपए,कुनकुरी तहसील के ग्राम पंचायत सैंड्रीमुंडा के बरदांड सीसी सड़क सह नाली निर्माण सुरेंद्र सिंह घर से राजेंद्र घर तक 14 लाख 12 हजार रुपए,ग्राम पंचायत हेटकपा के नोनपानी से बस्ती पहुंच मार्ग तक 8 लाख 79 हजार रुपए,फरसाबहार तहसील के झरन में सीसी सड़क सह नाली निर्माण मसरी घाट से चंद्रभान घर तक, स्कूल के पास से अजित घर तक 64 लाख 5 हजार रुपए,पत्थलगांव के कछार बहमा चौक लुड़ेग से फैक्ट्री तक 71 लाख 24 हजार रुपए,बगीचा के ग्राम पंचायत जूरूदांड में सीसी रोड सह नाली निर्माण चौक से स्कूल तक 20 लाख 30 हजार रुपए की स्वीकृति मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here