कोरिया जिला के कोतवाली थाना अंतर्गत बडगांव कोसाबारी के समीप कच्चे रास्ते में पुलिया के नीचे कंबल, दरी व बोरी में लिपटा हुआ अज्ञात शव मिलने की सूचना कोरिया पुलिस को प्राप्त हुआ सूचना से पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री रवि कुर्रे को अवगत कराया गया पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री रवि कुर्रे (भा.पु.से.) द्वारा मामले की पतासाजी हेतु अति. पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री पंकज पटेल के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार अति० पु० अधि० पंकज पटेल विशेष टीम में शामिल उप० पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार साहू, सायबर सेल प्रभारी निरी० विनोद पासवान निरी० बिपिन लकडा एंव अन्य सदस्यो द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर मामले की पतासाजी प्रारंभ किया गया। फारेसिंक एंव डॉग स्क्वाड का टीम को भी मौके पर बुलाया गया। दरी एंव बोरी को पुलिया से बाहर निकाल कर खोलने पर शव तकरीबन एक सप्ताह पुराना लग रहा था जांच के दौरान अज्ञात पुरूष के शव की पहचान खुटरापारा निवासी अशोक कुमार कुर्रे के रूप में हुआ। दिनांक 26.03.25 को मृतक अशोक कुमार कुर्रे की पत्नि सांता कुरें द्वारा दिनांक 21. 03.25 से अपने पति के घर नही आने एंव गुम हो जाने के संबंध में गुमसुदा रिर्पोट थाने में दर्ज करवाई थी। मृतक एस.ई.सी.एल महाप्रबंधक कार्यालय में अस्थाई रूप से फाईल बाईंडिंग एंव चाय पिलाने का कार्य करता था। टीम को पतासाजी के दौरान पता चला कि मृतक दिनांक 19. 03.25 के शाम के बाद कार्यालय नहीं आया है साथ ही यह पता चला कि एस.ई.सी.एल कर्मचारियो के कहने पर ही मृतक के पत्नि द्वारा थाने में गुम इंसान दर्ज करवाया गया था मृतक के पत्नि द्वारा अपने पति के गुम होने का गलत दिनांक बताने पर पुलिस को शक होना प्रारंभहुआ विशेष टीम द्वारा मृतक के घर की बारिकी से जांच पडताल करने पर फर्श एंव दीवार में कई जगह खून के धब्बे नजर आए खून के धब्बे वाले स्थान को गोबर से लिपाई कर दिया गया था। मृतक के कुछ रिस्तेदारो ने शव को लपेटने में प्रयुक्त दरी एंव रस्सी को मृतक के घर का ही होना बताया। घटना में एक से अधिक व्यक्ति के शामिल होने का प्रारंभ से ही पुलिस को शक था।
मृतक के पत्नि एंव बेटी से बारिकी से एंव कडाई से पूछताछ करने पर अपना अपराध स्वीकार कर लिया गया मृतक कि पत्नि सांता कुर्रे ने बताया कि उसका पति विगत कुछ वर्षो से रोज-रोज उसके साथ दुरव्यवहार एंव मारपीट करता था, घर से कहीं बाहर हीं जाने देता था व डयूटी जाने पर घर के बाहर ताला लगा देता था। मृतक कि बेटी सरिता रे उम्र 21 वर्ष ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसका पिता रोज रात में शराब पीकर घर ता था और सभी बच्चो के सामने माँ से जानवारो कि तरह मारपीट करता था पिछले एक वर्षसे रात में मेरे साथ अश्लील और गंदी हरकत करता था मना करने पर मेरे साथ भी बहुत मारपीट करता था। इन सब से तंग आकर मृतक कि पत्नि एंव बेटी ने मृतक से छूटकारा पाने के लिए उसे मरवाने की योजना एक माह पूर्व से ही बनाना प्रारंभ कर दिया अपनी योजना को पूरा करने के लिए पूर्व परिचित एक अन्य महिला शहनाज खान पति करीमुददीन खान एंव उसके बेटे तौसिफ खान (बाबू) जिससे मृतक की बेटी का पूर्व से मित्रता था। इस काम हेतु तौसिफ उसकी माँ शहनाज एंव अमानुल खान (बाबा) द्वारा 1 लाख रूपये की मांग की गई। 1 लाख में मारने का सौदा तय हो जाने पर पूर्व नियोजित योजना अनुसार मौका देखकर दिनांक 19.03.25 को रात तकरीबन 10:00 बजे तौसिफ एंव उसके दोस्त अमानुल खान को सरिता कुर्रे द्वारा घर बुलाकर एंव पीछे का दरवाजा खोल कर खाली कमरे में छूपने कहा गया। तौसिफ एंव अमानुल खान चिकन, मटन काटने के धारदार हथियार चापड के साथ मृतक अशोक के आने का इंतजार कर रहे थे अशोक कुर्रे घर आकर खाना खा कर बाहर के कमरे में खटिया में सो गया उसके सोते ही उसकी बेटी सरिता द्वारा मोबाईल से मैसेज कर तौसिफ एंव बाबू खान को बुलाया गया। अन्य नाबालिक बच्चो को दूसरे कमरे में सुलाकर बाहर से दरवाजा बंद कर दिया गया था। तौसिफ एंव अमानुल खान द्वारा धारदार हथियार से अशोक कुर्रे के सिर एंव गर्दन पे वार किया गया इस दौरान अशोक के पत्नि एंव बेटी भी उसके पैर को पकडे हुए थे। चापड के वार से तत्काल अशोक कुर्रे की मौत मौके पर ही हो गई। तुरंत मृतक के शव को दरी एंव बोरी में लपेटकर व रस्सी से बांध कर बाईक में रखकर बडगांव के कोसाबारी के समीप पुलिया के नीचे फेककर तौसिफ एंव अमानुल खान वापस अपने घर चले गए। शव को ले जाने के पूर्व पहले से तय सौदे के अनुसार मृतक के बेटी सरिता द्वारा 40000 रूपयें तौसिफ को दिया गया था।
घटना में शामिल अरोपी अमानुल खान (बाबा) फरार है अन्य सभी अरोपीयो को गिरफतार कर न्यायलय में जूडिश्ल रिमांड हेतु पेश किया जा रहा है। घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल सी.बी.जैड, धारदार चापड एंव मोबाईल को जप्त कर लिया गया है इस कार्यवाही में कोरिया सायबर टीम निरी० विनोद पासवान, निरी. बिपिन लकडा, उ0निरी० अलंगो दास, उ0निरी० जया लक्ष्मी, प्र०आर० अरविन्द कौल, प्र०आ० ओमप्रकाश राजवाड़े, आर० विमल जायसवाल, आर०
सजल जायसवाल, आर० अमरेशानंद ठाकुर,
आर० ईलयास कुजूर, आर० शिवम सिन्हा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
दर्ज अपराध क्रमांक:-
120/2025
धाराः- 103(1), 238,61(2) बी
बबूतयो के नमः-
1. सांता कुर्रे उम्र
2. सागरत कुर्रे उम्र 21 साल
3. शहनाज खान पति करीमुददीन खान
4. तौसिफ खान उर्फ बाबू खान उम्र 20 वर्ष
5. अमानुल खान उर्फ बाबा खान
6. अरबाज अंसारी पिता मोमिन अंसारी 25 वर्ष