जिला मुख्यालय में अजय साहू अपने कारनामों के चलते सुर्खियों पर छाये हुए है। जानकार सूत्र बताते है कि, सोसायटी प्रबंधक अजय साहू सोसायटी के बल पर करोड़ो के आसामी बन चुके है। साथ ही राजनितिक में भी पकड़ रखते है जो कि राजनितिक में भी पल्टुराम है जिधर लाभ मिलता है उधर ही हो जाते है।
बता दें कि, समाचार को लेकर अजय साहू ने संपादक को बार-बार धमकी दिया है। जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक और थाना कोतवाली में दो बार किया जा चुका है। परंतु पुलिस प्रशासन इन शिकायतों को डस्टबीन में डाले हुए है। वही अजय साहू के कारनामें बड़े-बड़े है। जानकार सूत्र बताते है कि, इस व्यक्ति नें अपने भाई को भी नहीं छोड़ा। पूर्व में भी इसका समाचार प्रकाशित किया जा चुका है। जानकार सूत्र बताते है कि, इसके द्वारा सोसायटी से फर्जी बिल बना-बनाकर पैसे निकाले जाते है। लोगों में चर्चाऐं है कि, शासन द्वारा प्रबंधक नियुक्त हुए है उसको पद कब मिलेगा ? यह जांच का विषय है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अयज साहू के बड़े-बड़े कारनामें चर्चाें में चल रही है। लोगों के साथ मारपीट करना उसके लिए आम बात है। इनके द्वारा शासन के पैसे का दुरूपयोग किया जा रहा है। वही इसके मामलों में शिकायत दर्जनों हो चुका है पर कोई कार्यवाही न होना। इससे साबित होता है कि, कार्यवाही को दबाया जा रहा है। जबकि अजय साहू की काॅल रिकाॅडिंग भी सुनाया जा चुका है। फिर भी पुलिस विभाग की लापरवाही व दबाव के कारण कार्यवाही नहीं हो रही है। या किसी राजनेता का दबाव तो नहीं ? क्या पुलिस विभाग कोई दुर्घटना का इंतजार तो नहीं कर रहा है ? इसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन होगी।