कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष कक्ष में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर ने लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को पहचाने चिकित्सा अमला को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति, आमजनों तक सेवाओं की पहुंच, स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति, चिकित्सकों की उपलब्धता, चिकित्सकीय उपकरणों, दवाइयों की उपलब्धता सहित अन्य व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी ली ।उन्होंने जिला चिकित्सालय जशपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कार्यरत चिकित्सकों के द्वारा किए गए ओपीडी कार्य की जानकारी ली एवं सभी चिकित्सकों को समय में उपस्थित रहकर ओपीडी कार्य सुनिश्चित करने निर्देश दिए।
कलेक्टर ने विलेज हेल्थ सैनिटाइजेशन एंड न्यूट्रिशन डे के कार्य योजना की जानकारी लिया एव जहां दूरस्थ क्षेत्र है जिसका स्थान चयन किया जा सकता है और वीएचएसएनडी सेशन प्रारंभ किया जा सके संबंधित को कार्य योजना बनाकर अवगत कराने कहा। उन्होंने वीएचएसएनडी के दौरान सिकल सेल जांच करने भी कहा। सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के तहत सिकल सेल स्क्रीनिंग हेतु समस्त चिरायु टीम, उप स्वास्थ्य केंद्र में दिए गए लक्ष्य अनुसार पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्रेगनेंट वूमेन एवं हाई रिस्क डिलीवरी जैसे प्रकरणों, डिलीवरी डेट जानकारी ली एवं नियमित मॉनिटरिंग करते हुए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने कहा। । कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्रों में लगाए गए विभिन्न उपकरणों की जानकारी तथा सभी उपकरणों को फंक्शनल करने कहा जिससे मरीज को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने जहां समस्या है वहां प्राथमिकता से समस्याओं का निराकरण करने सीएमएचओ को निर्देशित किया जिससे चिकित्सीय कार्य प्रभावित न हो।
कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने डायरिया, हाइड्रोसील प्रकरण, टीबी नियंत्रण कार्यक्रम, अंधत्व एव मोतियाबिंद ऑपरेशन के कार्य की प्रगति, हृदय रोग, दृष्टि दोष,रक्ताल्पता, अतिकुपोषित, होंठ एवं तालू विकृति त्वचा रोग, दंत रोग, कान संक्रमण एवं अन्य बीमारियों के बच्चों का इलाज संबधी प्रकरण की जानकारी ली। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विपिन इंदवार , यूनिसेफ के डॉ गजेंद्र एवं विभाग के अन्य अधिकारी सहित सभी पीएचसी के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।
जिला पंचायत सीईओ ने एम एल बी कन्या स्कूल जशपुर में मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियों के प्रशिक्षण का किया अवलोकन –
जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारी-कर्मचारियों से बातचीत कर उनके कार्यों एवं दायित्वों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि निर्वाचन का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण एवं सर्वोच्च प्राथमिकता वाला कार्य है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं त्रुटि की गुंजाईश बिल्कुल भी नहीं होती है। इसलिए निर्वाचन के कार्य को विशेष सतर्कता एवं सावधानी के साथ करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारी-कर्मचारियों को पूरी गंभीरता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने को कहा। जिससे की बिना किसी अवरोध के निर्वाचन कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो सके। इस दौरान उन्होंने मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियों को उनके कार्यों एवं दायित्वों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी। इस दौरान जशपुर एसडीएम श्री प्रशांत कुशवाहा भी उपस्थित थे।
पत्थलगांव में मतदान दलों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण प्रारंभ –
एसडीएम सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारी-कर्मचारियों को उनके कार्यों एवं दायित्वों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन का कार्य विशेष प्राथमिकता वाला कार्य है। इसलिए इस कार्य को विशेष सावधानी के साथ पूरा करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी महिला मतदान कर्मियों को निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन कर निर्वाचन के महत्वपूर्ण कार्य में सहभागी बनने के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दी।
मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण में मतदान दलों को मॉक पोल की प्रक्रियाएं, मतदान दिवस के दिन सभी मतदाताओं को इपिक कार्ड के अतिरिक्त अन्य 12 महत्वपूर्ण दस्तावेज में से किसी एक दस्तावेज को लेकर मतदान केन्द्र में मतदान हेतु आने के संबंध में जानकारी दिए। साथ ही मतदाता रजिस्टर एवं निर्वाचन नामावली की चिन्हित प्रति व मतपत्र लेखा 17 सी को ध्यानपूर्वक भरने के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दिए गए। सेक्टर अधिकारियों को सौंपे गए कार्य एवं दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने निर्देश दिए।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में ईवीएम का प्रथम रेंडमाइजेशन प्रक्रिया पूर्ण –
इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रदीप कुमार साहू, कांग्रेस, भाजपा सहित अन्य राजनीतिक दल के प्रतिनिधि, एनआईसी डीआईओ श्री संजय खाखा, लाइवलीहुड प्राचार्य श्री अमरनाथ तथा निर्वाचन शाखा के कर्मचारी उपस्थित थे।
कुनकुरी में मतदान एवं सेक्टर अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण –
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 हेतु जिले भर में बैठक, निरीक्षण और प्रशिक्षण का दौर जारी है। इसी कड़ी में आज जिले की कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान एवं सेक्टर अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण हुआ। कुनकुरी स्थित शासकीय स्वामी आत्मानंद स्कूल में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र से 709 मतदान अधिकारी एवं 14 सेक्टर अधिकारी सम्मिलित हुए। प्रशिक्षण में सभी अधिकारियों को ईवीएम, वीवीपैट की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही निर्वाचन से संबंधित कार्यों की जानकारी देते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विहित निर्देशों से अवगत कराया गया। इस प्रशिक्षण में कुनकुरी एसडीएम श्री नंदजी पाण्डेय ने पहुंचकर जारी प्रशिक्षण का जायजा लिया। उन्होंने मतदान दल के अधिकारियों से चर्चा की और उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन दिए। अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन पूर्ण जवाबदारी के साथ करने को कहा गया । निर्वाचन कार्य के सभी बिंदुओं का महत्व समझते हुए किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करने के स्पष्ट निर्देश दिए। मतदान और सेक्टर अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता लागू होने से लेकर आचार संहिता समाप्त होने तक उनके दायित्वों की जानकारी दी गई। संवेदनशील क्षेत्रों में अधिक संवेदनशीलता और गंभीरता से कार्य करने को कहा गया ।