नरसिंहपुर, 22 सितम्बर 2020. विधायक श्री जालम सिंह पटैल ने जिला स्तरीय सबको साख- सबका विकास कार्यक्रम का शुभारंभ कृषि उपज मंडी नरसिंहपुर के प्रांगण में मंगलवार को दीप प्रज्जवलित कर किया। श्री पटैल ने प्रतीक स्वरूप कृषकों, पशु पालकों एवं मत्स्य पालकों को क्रेडिट कार्ड, प्रमाण पत्र व चैक वितरित किये।
जिले में सबको साख- सबका विकास कार्यक्रम के दौरान जिले के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 300 किसानों को नवीन केसीसी, 135 दुग्ध उत्पादक हितग्राहियों को डेयरी किसान क्रेडिट कार्ड और 35 मत्स्य हितग्राहियों को मत्स्य क्रेडिट कार्ड का वितरण किया गया। सहकारी बैंक नरसिंहपुर द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 30 हजार पात्र कृषकों का पंजीयन किया गया है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मिंटो हॉल भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के सीधा प्रसारण को लोगों ने मंडी परिसर में देखा और सुना। राज्य स्तरीय सबको साख- सबका विकास कार्यक्रम के माध्यम से सहकारी बैंकों/ समितियों को 800 करोड़ रूपये की शासकीय सहायता वितरित की गई। मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों से सीधा संवाद भी किया।
इस दौरान जिले में विभिन्न स्तर पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पात्र किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर किसान क्रेडिट कार्ड, सामान्य दुग्ध उत्पादक कृषकों को डेयरी किसान क्रेडिट कार्ड और मत्स्य पालक हितग्राहियों को मत्स्य क्रेडिट कार्ड वितरण के कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री वेद प्रकाश, पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री केके भार्गव, एलडीएम, डीआरसीएस, अन्य अधिकारी और हितग्राही मौजूद थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री जालम सिंह पटैल ने कहा कि समाज में किसानों की साख हमेशा से रही है। किसान अनेक लोगों को काम देते हैं। अटल जी ने किसानों के हितों की चिंता करते हुए पहली बार किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी। केन्द्र और राज्य सरकार लगातार किसानों के हित में काम कर रहे हैं। केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री की पहल पर किसानों के हित में कृषि विधेयक लाकर बड़ा निर्णय लिया गया है। इससे अब किसान अपनी उपज कहीं भी बेच सकते हैं। केन्द्र सरकार हर खरीफ और रबी के मौसम में न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ा रही है। अभी गेहूं, चना, मसूर समेत विभिन्न फसलों के समर्थन मूल्य बढ़ाये गये हैं। किसानों की फसलों को अतिवृष्टि से जो नुकसान हुआ है, उसका सर्वे जिले में अच्छे से कराया जा रहा है। खेत- खेत जाकर सर्वे हो रहा है। इसके लिए श्री पटैल ने कलेक्टर एवं जिला प्रशासन को बधाई दी।
श्री पटैल ने कहा कि सर्वे के अनुसार हरेक पात्र किसान को लाभ मिलना सुनिश्चित होना चाहिये। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने वाले प्रदेश के किसानों को 4 हजार रूपये की राशि और देने का निर्णय लिया है। यह किसानों के हित में बढ़ा निर्णय है। श्री पटैल ने कहा कि जिले में पशु पालन की अपार संभावनायें हैं। उन्होंने युवाओं से इस दिशा में आगे बढ़ने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जिले में दुग्ध उत्पादन को बढ़ाया जाना चाहिये।
महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक श्री आरसी पटले ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के सहकारी बैंक के खाताधारक सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड दिया जायेगा। जिले की सभी सहकारी समितियों को सूचना केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। किसान सेवा केन्द्र के रूप में 11 समितियों को चिन्हित किया गया है। जिले में सहकारी समितियों के माध्यम से इस वर्ष करीब 35 लाख क्विंटल के ऊपर गेहूं, धान, चना, मसूर का उपार्जन करीब 45 हजार किसानों से किया गया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत करीब एक हजार किसानों की अधिसूचित फसलों की बीमा प्रीमियम की 45 लाख रूपये की राशि बीमा कम्पनी को भेजी गई है। फसल बीमा मुख्य रूप से सोयाबीन, धान, उड़द, मूंग, ज्वार के लिए किया गया है। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन उपायुक्त सहकारिता श्री अखिलेश निगम ने किया।
विधायक श्री जालम सिंह पटैल ने किया जिले में सबको साख- सबका विकास कार्यक्रम का शुभारंभ जिले के 470 हितग्राहियों को किसान क्रेडिट कार्ड, डेयरी किसान क्रेडिट कार्ड व मत्स्य क्रेडिट कार्ड वितरित…..
पशु पालकों एवं मत्स्य पालकों को क्रेडिट कार्ड, प्रमाण पत्र व चैक वितरित