शिवांक साहू नरसिंहपुर…..
करेली। केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए “द फार्मस ट्रेड एंड कॉमर्स” अध्यादेश को संसद द्वारा पास कर दिया गया है। इस संबंध में प्रदेश सरकार द्वारा स्थिति स्पष्ट न करने के कारण मंडी एवं व्यापारियों पर विपरीत प्रभाव पड़ने लगा है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला नरसिंहपुर अनाज दलहन तिलहन व्यापारी संघ के महामंत्री ताराचंद शाह एवं कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार नेमा ने बताया कि सकल अनाज दलहन तिलहन व्यापारी महासंघ इंदौर मध्य प्रदेश द्वारा प्रदेश सरकार से जून माह से लगातार पत्राचार एवं संपर्क का प्रयास किया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री द्वारा व्यापारी महासंघ को लगातार आश्वासन दिया गया। महासंघ द्वारा व्यापार व्यवसाय व मंडी किसान को सुरक्षित करने के लिए मंडी फीस की दर 50 पैसा करने, अनुज्ञा पत्र समाप्त करने, निराश्रित शुल्क समाप्त करने आदि की मांग रखी गई, जिस पर सरकार द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया। इसी को ध्यान में रखते हुए 24 सितंबर 2020 दिन गुरुवार से प्रदेश की समस्त मंडियां पूर्ण रूप से अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेगी। जिसके साथ नरसिंहपुर जिले की समस्त मंडी भी 24 सितंबर से अनिश्चित काल के लिए बंद रहेगी।