Home Blog Page 167

जशपुरनगर : 32 करोड़ की लागत से कुनकुरी में बनेगा 220 बिस्तर अस्पताल का भवन, राज्य सरकार ने जारी किया निविदा, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर मिली स्वीकृति………………

0
जशपुरनगर :  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर कुनकुरी में प्रस्तावित 220 बिस्तर की क्षमता वाले अत्याधुनिक अस्पताल के भवन निर्माण के लिए राज्य सरकार ने निविदा जारी कर दिया है। इस अस्पताल के लिए राज्य सरकार ने 32 करोड़ 9 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की है। उल्लेखनिय है राज्य की विष्णुदेव साय सरकार ने अपने बजट में कुनकुरी में 220 बिस्तर की क्षमता वाली अत्याधुनिक अस्पताल निर्माण की घोषणा की थी। इस बजट में अस्ताल भवन निर्माण के लिए आवश्यक राशि की स्वीकृति भी सरकार ने प्रावधान कर दिया था। आदिवासी बाहुल्य जशपुर जिले के लिए इस अस्पताल को मील का पत्थर माना जा रहा है। सरकार की मंशा आगे चल कर,इसे मेडिकल कालेज के रूप में विकसित करने की है।
            जानकारी के लिए बता दें कि बीते वर्ष दिसंबर माह में राज्य की बागडोर सम्हालने के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जशपुर सहित पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा के विस्तार और इसमें गुणात्मक सुधार के लिए लगातार कार्य कर रहें हैं। उन्होंने शपथ ग्रहण करने के तत्काल बाद प्रदेश में एंबुलेंस सेवा में सुधार के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया था। इस निर्देश में जरूरतमंदों से कॉल प्राप्त होने के आधे घंटे के अंदर मरीज को एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध कराने को कहा गया था। कैबिनेट की पहली बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी सरकारी चिकित्सालयों में मरीजों के लिए सस्ती जेनरिक दवाओं को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिया था। बीते 8 माह के कार्यकाल के दौरान जशपुर जिले में स्वास्थ्य सेवा के विस्तार के लिए तेजी से काम हुआ है। कुनकुरी में 220 बिस्तर के अस्पताल के साथ ही मरीजों की सुविधा के लिए 25 अतिरिक्त एंबुलेंस और 01 शव वाहन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। 07 उप स्वास्थ्य केन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का दर्जा देते हुए,आवश्यक मानव संसाधन को स्वीकृति दी जा चुकी है। जिले में 19 एमबीबीएस चिकित्सक और 07 विशेषज्ञ चिकित्सकों की पदस्थापना कर, चिकित्सकों की कमी को दूर करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। अस्पतालों में मशीनों की कमी को दूर करने के लिए 02 करोड़ 32 लाख की स्वीकृति राज्य सरकार ने दी है। इस राशि से कुनकुरी में डायलिसिस केन्द्र शुरू करने के साथ ही जशपुर,मनोरा,लोदाम,बगीचा के अस्पतालो में आवश्यक उपकरणो की खरीदी में किया जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा जशपुर जिले को स्वास्थ्य सेवा कर क्षेत्र में आत्म निर्भर बनाना है ताकि मरीज और उनके स्वजनों को उपचार के लिए भटकना ना पड़े।

कोरिया : उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत कुशल प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण सम्पन्न…………….

0

कोरिया :  कलेक्टर एवं अध्यक्ष कार्यकारिणी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण श्रीमती चंदन त्रिपाठी के मार्गदर्शन तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं उपाध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के निर्देशन में 27 एवं 28 अगस्त को जिला पंचायत ऑडिटोरियम में शिक्षा से वंचित लोगों को साक्षर बनाने संकुल स्तर के कुशल प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित की गई।

छत्तीसगढ़ में शिक्षा से वंचित लोगों को साक्षर बनाने के लिए राज्य सरकार ने एक नई पहल की है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत अब सब्जी अनाज फल रेत गिट्टी लकड़ी और खेत खलिहान जैसे रोजमर्रा के जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुओं के माध्यम से अक्षर और अंक ज्ञान सिखाया जाएगा। ‘उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत आयोजित जिला स्तरीय कुशल प्रशिक्षकों की कार्यशाला में इस कार्यक्रम को पूरे प्रदेश में लागू करने के लिए विशेष रणनीतियाँ तैयार की गईं। इस प्रशिक्षण में 104 कुशल प्रशिक्षकों और राज्य स्तर से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके स्त्रोत व्यक्ति उपस्थित रहे।

उल्लास साक्षरता केंद्रों के माध्यम से असाक्षरों को साक्षर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इन केंद्रों में अक्षर और अंक ज्ञान के साथ-साथ जीवन कौशल की शिक्षा भी दी जाएगी। खेल गीत और अन्य रोचक गतिविधियों से कक्षाओं को अधिक प्रभावी और आनंददायक बनाने का प्रयास किया जाएगा। कार्यशाला में ‘उल्लास प्रवेशिका के उपयोग पढ़ाने के रोचक तरीकों और डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे कि दीक्षा पोर्टल और एनसीईआरटी के यूट्यूब चौनल का उपयोग करने पर भी चर्चा की गई। उल्लास एप्प का भी उपयोग शिक्षण में किए जाने के संबंध में चर्चा की गई। इस कार्यक्रम के तहत सभी को स्वयं शिक्षक बनकर असाक्षरों को साक्षर करने का संकल्प दिलाया गया। कुशल प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु स्त्रोत व्यक्ति के तौर पर कार्यक्रम नोडल विजय नाथ बाजपई राजकुमार पॉल और अलीशा शेख उपस्थित रहे। जिन्होंने विभिन्न विषयों पर सत्र वार प्रशिक्षण प्रदान किया।

जिला पंचायत ऑडिटोरियम में आयोजित दो दिवसीय कुशल प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण में जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता, डीपीओ के.के. गुप्ता उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के अंत में सभी कुशल प्रशिक्षकों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

कोरिया : साइकिल ने की समाधान – स्कूल पहुंचने में हुई आसान, सरस्वती सायकिल योजना से छात्राओं को मिली राहत………………

0

कोरिया :  सरस्वती सायकिल योजना के तहत कक्षा नवमी की छात्राओं को साइकिल प्रदान की गई, जिससे वे स्कूल पहुंचने में आसानी महसूस कर रही हैं। पहले छात्राओं को छह-सात किलोमीटर की दूरी पैदल तय करनी पड़ती थी, जिससे काफी समय और ऊर्जा बर्बाद होती थी। अब साइकिल मिलने से वे कम समय में स्कूल पहुंचने लगी हैं और उनकी पढ़ाई में भी सुधार हो रहा है।

साइकिल मिलने से अब घर के सभी सदस्य बहुत प्रसन्न है। अन्य लड़कियों को साइकिल से स्कूल आते देखकर मुझे भी साइकिल चलाकर स्कूल आने का मन करता था। यह तो जिला प्रशासन की पहल से शिक्षा विभाग की सरस्वती सायकल योजना ने सपने को साकार की साथ ही पढ़ाई-लिखाई व अन्य कार्यों में भी अब यह सायकिल मददगार साबित हो रहे हैं।

यह बात साझा की जिले के ग्राम पंचायत नगर में आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में साइकिल प्राप्त की कक्षा नवमी की छात्राओं ने। ग्राम जगतपुर की रहने वाली कुमारी डिम्पल ने बताया कि वे साइकल मिलने से बहुत खुश हैं। अब करीब छह-सात किलोमीटर पैदल स्कूल पहुंचने की समस्या दूर हुई। इसी तरह ग्राम तिलवन डाँड़ से कुमारी वंदना कुर्रे, उजियारपुर की कुमारी पलक, रटगा से अन्नू देशमुख ने सरस्वती साइकिल  मिलने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए बताया कि उन्हें स्कूल आने के लिए घर से करीब एक-डेढ़ घण्टे पहले निकलना होता था, कभी पैदल तो कभी किसी के साथ बैठकर आते थे, लेकिन अब सायकिल मिलने से उन्हें इस परेशानियों से छुटकारा मिली है।

इन छात्राओं के चेहरों पर आत्मविश्वास साफ झलक रहा था। उन्होंने जिला कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी और शिक्षा विभाग का धन्यवाद किया और कहा कि वे इस साइकिल की देखभाल करेंगे और पूरी मेहनत से पढ़ाई कर जिले का नाम रोशन करेंगे।

कोरिया : आयुष्मान कार्ड बनाने चौखट तक पहुंची प्रशासन, डोर-टू-डोर अभियान चलाकर बनाया जा रहा है आयुष्मान कार्ड…………….

0

कोरिया :  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनता के नाम सन्देश में कहा था कि किसी तरह की बीमारी हो जाने पर सबसे ज्यादा चिंता आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को उठानी पड़ती है। इसे को देखते हुए प्रदेश में आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के साथ ही शहीद वीर नारायण सिंह स्वास्थ्य योजना लागू करने का निर्णय लिया गया है। इन दोनों योजनाओं से प्रदेश के 77 लाख 20 हजार परिवारों को पांच लाख रुपए तक निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल रहा है। प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भी प्रदेश में तेजी के साथ आयुष्मान कार्ड बनाने पर जोर दिया है।

इसी कड़ी में जिला प्रशासन कोरिया द्वारा डोर टू डोर आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह व अन्य डॉक्टरों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में घर-घर पहुंचकर आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान चलाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक विगत तीन दिवस के भीतर डोर टू डोर अभियान के तहत बैकुंठपुर विकासखण्ड में 1171, सोनहत विकासखण्ड 388 तथा पोड़ी बचरा तहसील में 354 आयुष्मान कार्ड बनाया गया है।

बता दें प्रत्येक व्यक्ति का राशन कार्ड एवं आधार कार्ड के माध्यम  आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत  पंजीकृत चिकित्सालयों में योजना के निर्धारित चिकित्सा पैकेजों के माध्यम से अन्त्योदय एवं प्राथमिकता के राशन कार्डधारी परिवारों को अस्पताल में भर्ती होने पर प्रतिवर्ष प्रति परिवार 5 लाख रुपये तक के निःशुल्क इलाज की सुविधा दी जाती है।उपरोक्त श्रेणियों के अतिरिक्त  शेष राशन कार्डधारी परिवारों को पंजीकृत चिकित्सालयों में भर्ती होने पर प्रतिवर्ष, प्रति परिवार 50 हजार रुपये तक के निःशुल्क उपचार प्रदान की जाती है।

कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने कहा है कि शासन के मंशानुरूप आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य मे तेजी लाई गई है ताकि पैसे के आभाव में किसी भी व्यक्ति का उपचार से वंचित न होना पड़े।

कोरिया : ग्राम पंचायतो में पढ़कर सुनाया जा रहा है बी-वन खसरा…………….

0

कोरिया :  कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देषानुसार जिले के समस्त ग्राम पंचायतो में कृषको को बी-वन, खसरा पढ़कर सुनाया जा रहा है। साथ ही राजस्व अभिलेख में त्रुटि पाये जाने पर कृषकोे के समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। इसके साथ ही कलेक्टर ने गिरदावरी के कार्य को शत-प्रतिशत त्रुटि रहित करने के लिए हल्का पटवारी, ग्राम कृषि विस्तार अधिकारी एवं ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी के संयुक्त टीम गठित कर गिरदावरी का कार्य किया जा रहा है।

कोरिया : कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों के साथ ‘राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस’ के अवसर पर बच्चों को खिलाई गई कृमिनाशक दवा एल्बेंडाजॉल………………

0

कोरिया :  राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर आज जले के सभी स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में 01 से 19 वर्ष तक के बच्चों को एल्बेंडाजॉल की गोली खिलाई गई। शासकीय रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी, जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर की अध्यक्ष श्रीमती सौभाग्यवती कुसरो एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आषुतोष चतुर्वेदी, ने स्कूली के बच्चों को एल्बेंडाजॉल की गोली खिलाई।

कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शासकीय रामानुज उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बहुत पुराना स्कूल है। आप लोग अच्छी पढ़ाई कर आगे बढे़ और स्वस्थ्य रहें। उन्होंने कहा कि एल्बेंडाजोल की दवा सुरक्षित है। स्कूली बच्चों के दवा सेवन से उनके बौद्धिक क्षमता में वृद्धि होगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम को आपसी समन्वय से जनजागरूकता बढाते हुए लक्ष्य पूरा करने कहा तथा ज्यादा से ज्यादा बच्चों को कृमिनाशक दवा एल्बेंडाजोल का सेवन करने अपील की।

अध्यक्ष श्रीमती कुसरो नेे कहा कि कृमिनाशक दवा के सेवन से बच्चों का बौद्धिक विकास, स्वास्थ्य एवं पोषण का स्तर तथा रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। मिट्टी, पानी और वातावरण के कारण बच्चे और बड़े दोनों में कृमि हो सकता है। उन्होने छात्रों से अपने घर के आस-पास साफ-सफाई रखने को कहा।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने स्कूली बच्चों को एल्बेंडाजोल खाने एवं स्वच्छता संबंधी जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 01 से 19 वर्ष तक के सभी किशोर-किशोरियों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। यदि कोई बच्चे छुट जाते है तो उन्हे मॉकअप दिवस 04 सितम्बर को एल्बेंडाजोल की गोली का सेवन कराया जाएगा। इस अवसर पर निर्वाचित जनप्रतिनिधियों गणमान्य नागरिक एवं अधिकारियों द्वारा स्कूली बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली का सेवन कराया गया।
कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक श्री कृष्ण बिहारी जयसवाल, सिविल सर्जन डॉ. आयुष जयसवाल, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं स्कूल के शिक्षकगण बच्चे उपस्थित थे।

कोरिया : श्रमिक की मेधावी बिटिया का हुआ सिपेट में चयन, श्रम कार्ड से मिला लाभ, मंजू रायपुर में करेगी पढ़ाई………………….

0

कोरिया :  शासन की योजना किस तरह परिवार व समाज में सुखद बदलाव लाने में मदद करती है, इसका मिसाल जिले के ग्राम आनी निवासी श्रमिक श्रीमती निर्मला साहू बन गई है। बता दें श्रम विभाग के छत्तीसगढ़ भवन एवं सनिन्नर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में श्रीमती निर्मला साहू पति श्री भगवन्ता साहू का श्रमिक के रूप में पंजीयन हुआ है।

विगत दिनों जन चौपाल में कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी के समक्ष श्रीमती निर्मला साहू की बिटिया कुमारी मंजू साहू ने रायपुर के सिपेट ( सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ़ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी) में चयन होने की जानकारी दी, साथ ही आगे की पढ़ाई के लिए आर्थिक परेशानियों का हवाला दी तो तत्काल जिला श्रम पदाधिकारी को बुलाकर जानकारी से अवगत कराने के निर्देश दिए।

जानकारी के मुताबिक कुमारी मंजू साहू की मां श्रीमती निर्मला साहू का श्रम कार्ड बने होने तथा श्रमिको के बच्चों को पढ़ाई के लिए मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना के तहत राशि दिए जाने का प्रावधान बताया गया। अब इस योजना के तहत मंजू साहू को सिपेट में पढ़ाई के लिए 93 हजार रुपए दी जाएगी। श्रीमती निर्मला साहू उनके पति खेतीहर मजदूर श्री भगवन्ता साहू व कुमारी मंजू साहू ने कलेक्टर की इस पहल पर आभार जताया है और उन्होंने श्रमिक भाई-बहनों से अपील की है कि वे भी श्रम कार्ड बनाएं और शासन की योजनाओं का लाभ लें।

कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने कहा कि शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने व पात्र हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने की दिशा में प्रशासन संकल्पबद्ध है।

कोरिया : नगर पंचायत पटना के वार्डों की सीमाओं के अवधारणा संबंधी प्रस्ताव के प्रकाशन दावा आपत्ति 5 सितम्बर तक………………

0

कोरिया 30 अगस्त 2024/तहसीलदार पटना से मिली जानकारी अनुसार नगर पंचायत पटना क्षेत्र को 15 वार्डों में विभाजित करते हुए प्रत्येक वार्ड की सीमा निर्धारण संबंधी प्रस्ताव तैयार किया गया है। संबंधी प्रस्ताव के संबंध में कोई आपत्ति या सुझाव प्रस्तुत करना चाहते हैं तो 5 सितम्बर 2024 तक लिखित रूप से तहसीलदार पटना को प्रस्तुत कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए पटना नगर पंचायत कार्यालय में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर प्रत्येक वार्ड की सीमा निर्धारण संबंधी प्रस्ताव का अवलोकन कर सकते है।

कोरिया : 31 अगस्त को सेरब्रिल पाल्सी से ग्रसित बच्चों की पहचान हेतु प्रशिक्षण व जिला अस्पताल में दिव्यांगता स्क्रीनिंग…………..

0

कोरिया 30 अगस्त 2024। सेरब्रिल पाल्सी से ग्रसित बच्चों को प्रारंभिक स्टेज में पहचानने एवं डी.के.एस. अस्पताल, रायपुर में समुचित रेफरल व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों।कर्मचारियों,आर.बी.एस. के टीम एवं फिल्ड वर्कर्स का प्रशिक्षण जिला पंचायत के सभाकक्ष में 31 अगस्त को दिया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक डी.के.एस. पी.जी.आई. एवं आर.सी. रायपुर के डॉ. रमन श्रीवास्तव एवं डॉ. हेमंत शर्मा के नेतृत्व में सेरब्रिल पाल्सी से ग्रसित बच्चों को प्रारंभिक स्टेज में पहचानने एवं डी.के.एस. अस्पताल में समुचित रेफरल व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों, आर.बी.एस. की टीम एवं फील्ड वर्कर्स का प्रशिक्षण सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया गया है।

उक्त प्रशिक्षण में जिला चिकित्सालय से शिशु रोग विशेषज्ञ एवं फिजियोथेरिपिस्ट, समस्त विकासखण्ड से मितानिन प्रशिक्षिका, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर, चिरायु टीम तथा प्रत्येक विकासखण्ड से दो चिकित्सा अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इसके साथ ही इसी दिन दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक दिव्यांग व्यक्तियों की पहचान कर बैकुंठपुर जिला अस्पताल में दिव्यांगता स्क्रीनिंग शिविर का भी आयोजन किया गया है।

इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य सी.पी. के बच्चों को स्क्रीनिंग करके समय-सीमा में इलाज हेतु जागरूक करना एवं उनके जीवन स्तर को सुधारना है ताकि सेरिब्रल पाल्सी से ग्रसित बच्चों को समय पर पहचान कर समुचित इलाज उपलब्ध कराया जा सके, जिससे कि वे निजी जीवन के निर्वहन में सक्षम हो सके एवं उन्हें कॉम्प्लिकेशन में जाने से बचाया जा सके।

बैकुण्ठपुर/कोरिया : जमीन क्रेताओं के ऊपर महिलाओं ने भांजी लाठियां…………..

0

बैकुण्ठपुर मुख्यालय कोरिया जिला के समीप ग्राम-भांड़ी में जमीन विक्रेता ने क्रेता को जमीन का एग्रीमेंट किया। उस एग्रीमेंट के आधार पर क्रेता ने मौके पर भांड़ी पहुंचा, तब विक्रेता के परिवार की महिलाओं ने क्रेता के ऊपर लाठियां बरसाई। सोचने वाली बात है कि, मुख्यालय से महज दो किमी दूर भांडी में यह घटना देखने को मिला। यह घटना स्थल कमला सिंह के मकान के सामने मेन रोड का है।

भांड़ी के मेन रोड पर इस वरदात को देखने के लिए भारी भीड़ देखी गयी। जब महिलाऐं क्रेता के ऊपर लाठी भांज रही थी। सोचने वाली बात है कि, कोरिया प्रशासन को पता भी नहीं है कि, भांड़ी में जमीन को लेकर महिलाओं द्वारा लाठियां बरसाई जा रही है। वरदात के समय मेन रोड अवरूद्ध हो चुका था। देखने वालों की संख्या इतनी बड़ गयी की लोगों ने आश्यर्च से देखा की महिलाऐं पुरूषों पर लाठियां बरसाई जा रही है। बताया जा रहा है कि, क्रेता रायपुर भिलाई के समीप का रहने वाला है। यह जांच का विषय है। देखा जाये तो, महिलाओं ने पुलिस प्रशासन को दे दिया है चुनौती। इस घटना को विडियों पर देखा जा सकता है।