Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर : प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलीथिन जब्त, नगरीय निकाय गाडरवारा...

नरसिंहपुर : प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलीथिन जब्त, नगरीय निकाय गाडरवारा की टीम ने की कार्रवाई……………

13
0

नरसिंहपुर :  कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन में नगरीय निकाय गाडरवारा की टीम ने प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक विक्रय करने वालों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के साथ जुर्माना भी लगाया जा रहा है।

      गुरूवार को नगर पालिका गाडरवारा की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए अमानक प्लास्टिक जब्त कर सप्लायर्स के खिलाफ कार्रवाई की। मन्नत कॉम्पलेक्स में प्रो. अनिल मंगलानी द्वारा अवैध प्रतिबंधित प्लास्टिक सामग्री विक्रय किया जा रहा था। इस दौरान 70 हजार डिस्पोजल ग्लास व कटोरिया और 4 क्विंटल पॉलीथिन मौके पर पाई गई।

      इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री वैभव देशमुख, श्री जयंत, श्री प्रमोद चौहान, श्री संजय सेन और नगर पालिका का अमला मौजूद था।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत “मेरी पॉलसी- मेरे हाथ” का हुआ शुभारंभ

नरसिंहपुर : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ 2024 की पॉलिसी का वितरण कार्यक्रम के दौरान उप संचालक कृषि श्री उमेश कुमार कटहरे ने “मेरी पॉलिसी- मेरे हाथ” का शुभारंभ मंगलवार को किया।

      प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ 2024 में 37 हजार 645 किसानों का बीमा किया गया हैं। कार्यक्रम में जिले के किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में भाग लिया और उन्हें पॉलिसी वितरित की गई। इस दौरान कृषि विभाग के अधिकारी, प्रधानमंत्री फसल बीमा के जिला प्रतिनिधि श्री रामगोपाल यादव एवं सभी तहसील प्रतिनिधि मौजूद थे।

      कार्यक्रम में बताया गया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत ऋणी किसानों का बीमा बैंक से स्वतः ही हो जाता है, लेकिन अऋणी किसान इस योजना से छूट जाते हैं, तो वह भी बैंक, सीएससी, एआईसी प्रतिनिधि के माध्यम से अपनी फसलों का बीमा करा सकते हैं। सभी अऋणी किसानो से अपील की गई है कि वे आगामी रबी सीजन 2024- 25 में अपनी फसलों का बीमा अवश्य करायें, जिससे उन्हें फसल बीमा योजना का लाभ मिल सके।

गांधी जयंती पर विशेष माफी देकर रिहा किये गये दो बंदी

नरसिंहपुर : राज्य शासन के जेल विभाग के निर्देशानुसार गांधी जयंती दो अक्टूबर को केन्द्रीय जेल नरसिंहपुर विरूद्ध एवं विशेष परिहार का लाभ प्राप्त करने वाले दो बंदियों की सजा समाप्ति पर स्थाई रिहाई प्रमाण पत्र देकर रिहा किया गया। सभी बंदी भाईयों ने रिहा होने वाले अपने साथियों को सदा खुश रहने की दुआयें देकर विदा किया। जेल अधीक्षक श्री अजमेर सिंह ने सभी बंदी भाईयों को गांधी जयंती की बधाई दी।

      इस अवसर पर उप जेल अधीक्षक श्री महेश प्रसाद टिकारिया, सहायक जेल अधीक्षक श्री एडवर्ड स्वामी, श्री संतोष हरियाल, श्री आशीष खरे, श्री रोहित कोष्टी, प्रहरी सहित सुरक्षा स्टाफ मौजूद था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here