एमसीबी : 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर स्वच्छा भारत दिवस के तहत स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत पोडीडीह एवं खड़गवां में स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, जनपद अध्यक्ष सोनमती उर्रे, जनपद सीईओ विनोद गुप्ता, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, अनुविभागीय अधिकारी एसडीओ ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, स्वच्छ भारत मिशन दल, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन दल सहित अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा परिसर में साफ-सफाई कर श्रमदान किया गया है। इस दौरान मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने उपस्तिथि लोगों से आह्वान किया कि हमारे लिए स्वच्छता सर्वाेपरि है। हमारे गांव आज सामुदायिक सहभागिता से स्वच्छता की व्यापक स्तर को प्राप्त कर रहे है। आज ग्रामीण अंचलों में स्वच्छता के प्रति व्यवहार परिवर्तन से व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ लोग सामुदायिक स्वच्छता पर भी ध्यान देने लगे हैं। यही कारण है कि छात्र छात्राओं, महिलाओं, युवाओं और वरिष्ठजन अपने स्वभाव और संस्कारों में स्वच्छता के आयामों को शामिल कर रहे है। मंत्री जी के द्वारा पंचायतों में स्वच्छता पर कचरा कलेक्शन का काम कर रही स्वच्छाग्रही दीदियों को प्रशस्ति पत्र एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया एवं सामूहिक श्रमदान, और स्वच्छता शपथ दिलाई गई।