नरसिंहपुर : पीएम श्री शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरसिंहपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति नीलेश काकोड़िया एवं पूर्व राज्यमंत्री श्री जालम सिंह पटेल की विशेष मौजूदगी में छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल का वितरण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी का पूजन- अर्चन कर किया गया।
पूर्व राज्यमंत्री व अन्य अतिथियों ने नवरात्र पर्व पर “शक्ति अभिनंदन अभियान” के तहत विद्यालय की कन्याओं को तिलक व चुनरी ओढ़ाकर, पूजन- वंदन व चाकलेट का वितरण किया।
कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री श्री पटेल ने शासन द्वारा विद्यार्थियों के लिए संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि बेटियां बेहतर शिक्षा प्राप्त कर परिवार, समाज व देश को गौरवान्वित कर रही हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा नवरात्रि पर्व पर 2 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक महिला एवं बालिका सशक्तिकरण जागरूकता के लिए “शक्ति अभिनंदन अभियान” कार्यक्रम के चलाया जा रहा है। इसके सफल आयोजन करने के लिए उन्होंने शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में अन्य अतिथियों ने छात्राओं को शुभकामनायें दी।
इस अवसर पर श्री सुनील कोठारी, डॉ. वीरेन्द्र पटेल, जिला ओलंपिक संघ अध्यक्ष व पार्षद श्री अजय प्रताप सिंह पटेल, श्रीमती निशा सोनी, सहायक संचालक शिक्षा विकासखण्ड अधिकारी सुश्री प्राशी अग्रवाल, श्रीमती गायत्री सोनी, श्रीमती माया पटेल, श्रीमती पुष्पा दुबे, अन्य जनप्रतिनिधि, स्कूल का स्टाफ और छात्रायें मौजूद थी। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती स्मृति श्रीवास्तव व आभार प्राचार्य श्रीमती आशा नेमा ने व्यक्त किया।