Home जशपुरनगर जशपुरनगर : विष्णु के सुशासन में लोगों का पक्के मकान का सपना...

जशपुरनगर : विष्णु के सुशासन में लोगों का पक्के मकान का सपना हो रहा साकार……………

17
0
जिले के 26 हजार से अधिक परिवारों को पक्का आवास बनाने की मिली स्वीकृति
पीएम आवास ग्रामीण अंर्तगत् हितग्राहियों को प्रदान किय गया स्वीकृति प्रमाण-पत्र
जशपुरनगर : छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सार्थक पहल से राज्य के लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल रहा है। जिले में प्रत्येक व्यक्ति के पक्के मकान का सपना साकार हो रहा है।
          इसी तारतम्य में जिले के सभी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत में 02 अक्टूबर 2024 को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वर्ष 2024-25 में आवास की स्वीकृति प्राप्त परिवारों को स्वीकृति प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। साथ ही आवास प्रारंभ करने हेतु भूमि पूजन कर उन्हें प्रोत्साहित करते हुए समय-सीमा पर आवास पूर्ण करने हेतु उचित मार्गदर्शन दिया गया और पूर्ण आवास का गृह प्रवेश भी कराया गया।
        आवास स्वीकृति प्रमाण-पत्र प्राप्त होने पे हितग्राहियों में खुशी का माहौल रहा एवं सभी हितग्राहियों ने उनके पक्के मकान के सपने को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। जशपुर जिले में वर्ष 2024-25 में अभी तक 26 हजार 899 परिवारों को आवास की स्वीकृति प्रदाय की जा चुकी है।
गांधी जयंती के अवसर जिला चिकित्सालय में मनाया गया कुष्ठ जागरूकता दिवस
कुष्ठ रोग के लक्षण और उपचार के बारे में दी गई जानकारी
जशपुरनगर : गांधी जयंती के अवसर पर विगत दिवस 02 अक्टूबर को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग द्वारा ’’कुष्ठ जागरूकता दिवस’’ मनाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जीएनएम प्रशिक्षणार्थी छात्राओं को कुष्ठ रोग के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई।
          कार्यक्रम में कुष्ठ रोग के नोडल अधिकारी डॉ. आर.एस. पैंकरा ने कुष्ठ रोग के लक्षण के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चमड़ी पर तेलिया-तामिया चमक, चमड़ी पर दाग, चकत्ते जिसमें सुन्न्पन, तंत्रिकाओं में मोटापन-सूजन हो, दबाने से दर्द होता हो, हाथ पैरांे में झुनझुनी व सुन्नपन, चमड़ी पर, खासकर चेहरे पर भौंहों के उपर, ठुड़ी पर या कानों में गठानें, सूजन या मोटापन, हाथ पैर में बार-बार फफोले आते और पैरों में घाव हो और भर नहीं रहा हो तो कुष्ठ रोग के लक्षण हो सकते हैं। कुष्ठ जागरूकता दिवस के दौरान जीएनएम प्रशिक्षणार्थी छात्राओं के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था, जिसमें छात्राओं ने सक्रिय भाग लिया। भाषण में प्रथम स्थान पर कु.रानी यादव, दूसरे स्थान पर कु.मिनी भारती, तीसरे स्थान पर कु. सुमन कुमारी, को पुरस्कार, तथा कु. रेखा, कु.ममता सिंह एवं मायावती को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। संक्रमित व्यक्ति में 01 या 01 से अधिक लक्षण दिखाई पड़ सकते हैं। अपने घर या आस पड़ोस में इन लक्षणों वाले कोई भी व्यक्ति हों तो स्वास्थ्य कार्यकर्ता को इसकी जानकारी अवश्य दें।
        मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जीएस. जात्रा द्वारा बताया गया कि कुष्ठ एक बहुत पुरानी एवं धीरे से फैलने वाली बीमारी है। जिस व्यक्ति के शरीर में दाग-धब्बे, शरीर के रंग से हटकर तेलिया-तमिया चमक है, जिसमें संवेदना नहीं है, अथवा सुन्नपन है, कुष्ठ संदेह किया जा सकता है। उसे तुरंत स्वास्थ्य विभाग से सम्पर्क करना चाहिए। देर से संपर्क करने व विलम्ब से उपचार लेने से विकृति की संभावना बढ़ जाती है।
      यह बीमारी एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक नहीं फैलता। यह किसी पाप का फल नहीं है। यह अविश्वसनीय फैलाया गया है। यदि मरीज पूर्ण उपचार लेता है तो पूर्ण रूप से उपचारित (कुष्ठ मुक्त) हो जाता है। इस बीमारी के साथ जुड़ी भय एवं भ्रांति को दूर करने एवं संभावित व्यक्ति शीघ्र उपचार एवं निदान स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त करें, पीड़ित होने पर सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में प्राप्त होने वाली मुफ्त बहु औषधि उपचार प्राप्त करें।
 
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखरपुर को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण-पत्र
विष्णु के सुशासन में लोगों तक पहुंच रही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं
जशपुरनगर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में जशपुर जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हो रही हैं। इसी कड़ी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखरपुर को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा और मरीजों को बेहतर इलाज के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण-पत्र प्रदान दिया गया है।
        कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन में जिला स्वास्थ्य समिति के सहयोग से केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखरपुर में स्वास्थ्य सेवा और मरीजों का बेहतर इलाज किया जा रहा है। केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेन्द्र निषाद एवं डॉ.़ शशिकांत साहू ने बताया कि इससे पूर्व कायाकल्प में तीन बार से पुरस्कृत हो चुके हैं और जब हमें एनक्यूएएस के बारे में पता चला तभी से हमने एक जिद ले ली कि हमें इसे पूरा करना ही है। इस एनक्यूएएस में 06 डिपार्टमेंट थे। हमारे कर्मचारियों को डिपार्टमेंट के अनुसार काम बांटा गया और उसमें जो भी कमियाँ थी उसे हमारे जिले मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला स्तरीय टीम द्वारा ब्लॉक से या जिला स्तर से उपलब्ध कराया गया। सारे 6 डिपार्टमेंट के मूल्यांकन में सभी कर्मचारियों द्वारा बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया गया। जिसे सेंट्रल से आए हुए एक्सटर्नल द्वारा काफी सराहा गया और आज हमारा पीएचसी शेखरपुर 88.99 प्रतिशत के साथ एनक्यूएएस क्वालीफाई कर चुका।
        मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी एस जात्रा एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री गणपत कुमार नायक द्वारा बताया गया कि आने वाले दिनों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखरपुर को रोल मॉडल के रूप में चिन्हांकित करते हुए जिले के अन्य सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों को एनक्यूएएस प्रमाणपत्र के प्राप्ति के लिए प्रयास किया जायेगा।
स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वच्छाग्रहियों को किया गया सम्मानित
जशपुरनगर : महात्मा गांधी की जयंती एवं स्वच्छता दिवस के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति भगत की विशिष्ट अतिथि में जिला पंचायत सभागार में ‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ स्वच्छ भारत दिवस कार्यक्रम का समापन किया गया। समापन दिवस पर स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वच्छाग्राहियो को मुख्य अतिथि एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के द्वारा सम्मानित किया गया।
           इस अवसर पर स्वच्छ भारत दिवस समान समारोह में जनपद उपाध्यक्ष राजकपूर भगत, अतिरिक्त सीईओ प्रदीप राठिया, उपसंचालक पंचायत कुसुम बड़ा, लेखाधिकारी, डीपीएम, डीएमएम विजय शरण प्रसाद, ब्लॉक समन्वयक दीपक साहू, कुंजबिहारी यादव, जय हो की टीम एवं यूनिसेफ से  सुखनंद बंजारे उपस्थित थे।
 
जशपुर के विकास को मिल रही नई उड़ान, तीव्र गति से विकास कार्यों की हो रही शुरुआत
06 महीनों में लोक निर्माण विभाग के 113.19 करोड़ रुपयों की 43 सड़क निर्माण कार्यों की मिली स्वीकृति
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की सार्थक पहल से लगातार विकास परियोजनाओं का हो रहा आगाज
जशपुरनगर : जिले के विकास को नई उड़ान दिलाने लगातार मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल पर नई विकास परियोजनाओं का आगाज हो रहा है। जिसके द्वारा जिले के विकास को गति मिल रही है। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग पत्थलगांव संभाग के कार्यपालन अभियंता मोचन कश्यप ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री साय की सार्थक पहलों के द्वारा लगातार विकास कार्यों की शुरुआत हो रही है। जिसके तहत पिछले 06 माह में लोक निर्माण विभाग की 113.19 करोड़ रुपयों की 43 सड़क निर्माण परियोजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है।
        उन्होंने बताया कि जशपुर जिले में कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन में जिले के सभी विकासखंडों में आधारभूत संरचना के विकास के लिए मुहिम चलाई जा रही है ताकि जिले के अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं की पहुंच को बढ़ाया जा सके। इसके लिए आवश्यक है कि उन क्षेत्रों में आधारभूत संरचनाओं का विकास किया जाए। इसके लिए आवश्यकता वाले क्षेत्रों की पहचान कर उनके लिए तीव्र गति से तकनीकी विश्लेषण द्वारा डीपीआर निर्माण कर तकनीकी स्वीकृति एवं प्रशासकीय स्वीकृति के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। जिसका परिणाम है कि विगत 06 माह में 43 सड़क निर्माण कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति मिलने के साथ निविदा प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गयी है। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री श्री साय की मंशानुरूप सभी सड़क निर्माण कार्यों की निविदा प्रक्रिया जल्द से जल्द पूर्ण कर आगामी 01 वर्ष में सभी को पूर्ण कराने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं।
       जिसके तहत लोक निर्माण विभाग के पत्थलगांव संभाग के अंतर्गत 73.30 करोड़ रुपयों के 25 सड़क मार्गों का निर्माण किया जाना है। जिसमें 10.94 करोड़ की लागत के एन.एच.43 से बिच्छीकानी ढुढरूपारा से जमरगी तक 8 किमी सड़क मार्ग, 7.98 करोड़ रूपए लागत के बगीया से सूजीबहार तक के 8.70 किमी सड़क मार्ग, 5.57 करोड़ रूपए लागत के लैलूंगा, कोतबा से लवाकेरा तक के 5.18 किमी सड़क मार्ग, 4.28 करोड़ लागत के 3.5 किमी के कांसांबेल मुसकुटी तक सड़क मार्ग, 4.03 करोड़ रूपए लागत के बाबूसाजबहार से गोलीडीह नदी तक सड़क मार्ग, 3 करोड़ रूपए लागत के 1.2 किमी के करजटोली से रजौटी तक सड़क मार्ग सहित 25 सड़क मार्गों का निर्माण कराया जाएगा।
        लोक निर्माण विभाग के जषपुर संभाग के कार्यपालन अभियंता श्री विरेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि जषपुर संभाग में 39.89 करोड़ रुपयों के 18 सड़क मार्गों का निर्माण किया जाना है। जिसके लिए प्रषासकीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। जिसमें 3.39 करोड़ लागत के चांडीडांड हत्ता हल्काटोली तक के 2.36 किमी सड़क मार्ग, 4.75 करोड़ लागत के एस.एच 17 मुख्य मार्ग से ढोगाअम्बा जामचुआ तक 3.26 किमी सड़क मार्ग, 3.6 करोड़ रूपए लागत के बनकोम्बों से घटमुंडा तक के 3.4 किमी सड़क मार्ग, 2.57 करोड़ रूपए लागत के बालाछापर आरा सकरडेगा से छोटाबनई तक के 2.4 किमी सड़क मार्ग, 2.45 करोड़ रूपए लागत के एन.एच. 43 खड़सा से कोमड़ो तक के 1.94 किमी सड़क मार्ग, 2.38 करोड़ रूपए लागत के भुड़केला से लवानदी पुल तक के 2.10 किमी सड़क मार्ग, 2.33 करोड़ रूपए लागत के खरवाटोली से बांधाटोली तक के 2 किमी सड़क मार्ग, 2.25 करोड़ रूपए लागत के बालाछापर आरा सकरडेगा से कारीताला तक के 2 किमी सड़क मार्ग, 2.29 करोड़ रूपए लागत के बहराखैर से जुड़वाईन तक के 1.63 किमी सड़क मार्ग सहित 18 मार्गों का निर्माण कराया जाएगा।
 
अग्निवीर भर्ती हेतु लिखित परीक्षा में जिले के 223 अभ्यर्थी उत्तीर्ण
उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को दिया जा रहा है निःशुल्क शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण
जशपुरनगर : भारतीय थलसेना द्वारा अग्निवीर भर्ती हेतु आयोजित लिखित परीक्षा में जशपुर जिले से कुल 223 अभ्यर्थी उत्तीर्ण किए हैं। जिला प्रशासन के पहल से लिखित परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, जिला पंचायत स्तर पर योग्य प्रशिक्षकों द्वारा 1.6 कि.मी. दौड, बीम पुल अप, 9 फीट गड्ढा कूदना, तथा बैलेंसिग बीम में चलना इत्यादि का निःशुल्क शारीरिक दक्षता परीक्षण विद्यालय, महाविद्यालय में उपलब्ध क्रीड़ा अधिकारियों, पुलिसबलों के शारीरिक प्रशिक्षक तथा भूतपूर्व सैनिक प्रशिक्षकों के माध्यम से दिया जा रहा है। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक परीक्षा 04 से 12 दिसंबर 2024 तक रायगढ़ में आयोजित होना है।
          जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि ऐसे समस्त अभ्यर्थी जो अग्निवीर भर्ती हेतु माह अप्रैल में आयोजित लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हैं, वे अपने समस्त दस्तावेज सहित जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जशपुर में अपना पंजीयन कार्यालय के फोन नम्बर 9827547848 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
सड़क दुर्घटना के एक मामले में 25 हजार की राशि स्वीकृत
जशपुरनगर : अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पत्थलगांव ने सड़क दुर्घटना के एक मामले में प्रभावित परिजन हेतु 25 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की है। जिसके अंतर्गत पत्थलगांव तहसील के ग्राम केराकछार निवासी स्व. लक्ष्मण राम का मो.साईकल होण्डा सीडी 110 क्रमांक सीजी 14 एमआर 0720 से सड़क दुर्घटना में 13 जनवरी 2024 को मृत्यु हो जाने से मृतक के निकटतम वारिस मृतक के पत्नी श्रीमती रिमनी बाई हेतु 25 हजार की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
कलेक्टर डॉ मित्तल ने नोडल अधिकारियों को जिले के छात्रावासों का निरीक्षण के दिए निर्देश
जांच के लिए तय किए गए 112 बिंदु, हर माह जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश
अधिकारियों ने हॉस्टल के बच्चों के साथ किया भोजन, वितरित किए उपहार सामग्री
जशपुरनगर :  कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने नोडल अधिकारियों को जिले में संचालित  छात्रावासों में मिल रही सुविधाओं और तमाम व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया है। जशपुर जिले में बालक और बालिकाओं के 211 आश्रम छात्रावास संचालित है। जिसकी जांच के लिए रोस्टर बनाकर 120 नोडल अधिकारियों को प्रत्येक माह छात्रावासों का आकस्मिक निरीक्षण कर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
            इसके साथ ही अधिकारियों की छात्रावासों की गुणवत्ता में सुधार हेतु सुझाव देने को कहा गया है। निरीक्षण के लिए 112 प्रश्नों की प्रश्नावली तैयार की गई है।  जिसके तहत उन्हें आश्रम में कर्मचारियों की उपस्थिति, भोजन की गुणवत्ता, रहने की सुविधा, पेयजल व्यवस्था, शौचालय की सफाई, चौकीदार की व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, खेल सामग्री की उपलब्धता, शिक्षण की सुविधा सहित अन्य व्यवस्थाओं की जांच की जायगी।
           विगत दिनों नोडल अधिकारियों द्वारा प्री मैट्रिक बालक छात्रावास मेंढरबहार, अनुसूचित जाति छात्रावास जशपुर, प्री मैट्रिक बालक छात्रावास लवाकेरा, पहाड़ी कोरवा बालक छात्रावास बालाछापर, एकलव्य आवासीय बालक छात्रावास फरसाबहार, प्रयास आवासीय विद्यालय सह छात्रावास, प्री मैट्रिक बालक छात्रावास बगीचा, प्री मैट्रिक गर्ल्स हॉस्टल जशपुर, प्री मैट्रिक अनूसूचित जनजाति बालक छात्रावास जशपुर, बालक आश्रम कुसुमतोली, पोस्ट एवं प्री मैट्रिक बालक छात्रावास तपकरा, प्री एवं पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास दुलदुला, प्राथमिक अनुसूचित जनजाति छात्रावास चराईडा़ड, प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास तमता का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने छात्रवासों  में भोजन कर गुणवत्ता की जांच की, बच्चों से बात कर उन्हें मिल रही सुविधाओं के बारे में जाना।  इसके साथ ही अधिकारियों ने बच्चों को खेल सामग्री भी वितरित किए। इसके अलावा अधिकारियों ने जांच छात्रावासों के कर्मचारियों को  जरूरी सुधार करने और हॉस्टल नियमावली एवं गुणवत्ता का पालन करने हेतु निर्देशित किया।
 
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल से रातु राम को मिला तत्काल ट्राई सायकल
सीएम कैंप कार्यालय में श्री राम ने सहायता के लिए किया था आवेदन
दुर्घटना होने पर चलने-फिरने में थे असमर्थ, ट्राई सायकल मिलने पर राह हुई आसान
रातु राम ने मुख्यमंत्री का जताया आभार
जशपुरनगर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल पर कुनकुरी के शंकर नगर निवासी श्री रातु राम को तत्काल ट्राई सायकल प्रदान किया गया है। श्री रातु राम पांच साल पहले एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे, तब से वे चलने-फिरने में असमर्थ थे। दुर्घटना के बाद से उनकी जिंदगी कठिन हो गई थी और वे अपने रोजमर्रा के कामों को करने में असमर्थ  थे। इस समस्या के समाधान के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय, बगिया में जाकर मुख्यमंत्री श्री साय से गुहार लगाई थी।
             श्री रातु राम ने अपनी समस्या रखते हुए मुख्यमंत्री से मदद की अपील की, जिस पर सीएम कैंप कार्यालय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें ट्राई सायकल प्रदान करने के निर्देश दिए। ट्राई सायकल मिलने के बाद श्री रातु राम अब आसानी से अपने दैनिक कार्यों को पूरा कर पा रहे हैं और उनका जीवन फिर से सामान्य हो रहा है। उन्होंने इस मदद के लिए मुख्यमंत्री श्री  साय के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि उनकी सहायता ने उन्हें एक नई उम्मीद दी है। इस पहल से स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री साय जनता की समस्याओं को सुनने और उनका समाधान करने के प्रति गंभीर हैं। इस घटना से जरूरतमंद लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने का भरोसा और भी मजबूत हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here