नारायणपुर। जिला मुख्यालय से 65 किमी दूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ओरछा थाने में बुध्ावार रात करीब 10 बजे सीएएफ (छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल) के जवान अनिल यादव ने अपनी इंसास राइफल से खुद को गोली मार ली। गोली सिर को पार करते हुए बाहर निकल गई। अनिल की मौके पर ही मौत हो गई। उत्तरप्रदेश के ग्राम करीमपुर, थाना नगरा जिला बलिया निवासी अनिल पुत्र रामअधार यादव ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इस बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। रात में खाने के बाद सोने की तैयारी कर रहा था। अचानक उसने अपनी रायफल उठाई और खुद को गोली मार ली। ध्ामाके की आवाज सुनकर साथी हड़बड़ाकर उठे तो अनिल खून से लथपथ पड़ा था।
एसपी मोहित गर्ग ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि वह 16वीं बटालियन डी कंपनी में तैनात था। उसके शव को जिला अस्पताल लाया गया है। अनिल कुमार यादव मूलत: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के करीमपुर गांव के रहने वाले थे। वह वर्ष14 नवंबर 2009 से पदस्थ था।
नारायणपुर जिला के ओरछा के साप्ताहिक बाजार में बुधवार दोपहर करीब 2.30 बजे जिला बल के एक जवान पर कुल्हाड़ी से हमला कर अज्ञात नक्सली रायफल लेकर भाग निकला। दिन दहाड़े भरे बाजार में जवान पर हमला होने से अफरा -तफरी का माहौल हो गया।
दहशत के चलते ग्रामीण बाजार उठने से पहले ही अपने-अपने गांव चले गए। जिला पुलिस बल के जवान घटना की पुष्टि करते एएसपी जयंत वैष्णव ने बताया कि सप्ताहिक बाजार की सुरक्षा व्यवस्था में ओरछा थाना से पुलिस पार्टी निकली थी।
दोपहर को नक्सलियों ने पार्टी के सबसे पीछे चल रहे जवान राम प्रसाद भगत पर टंगिया से हमला कर उसे जमीन पर गिरा दिया और राइफल लेकर भाग खड़े हुए। घटना के बाद से सुरक्षा बल के जवानों को अलर्ट रखकर नक्सलियों की घेराबंदी की जा रही है। रामप्रसाद भगत के दोनों हाथों में कुल्हाड़ी के वार से गहरे जख्म हुए हैं।