कोरबा। रविवार की रात बांकी मोंगरा थानांतर्गत ग्राम शुक्लाखार के पास बांकीमोंगरा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक से जा टकराई। इस घटना में बोलेरो में सवार दो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को कोरबा के जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। मृतकों का शव पंचनामे के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
देर रात स्थानीय पुलिस को इस हादसे की जानकारी मिली। घटना की सूचना मिलते ही बांकी मोंगरा पुलिस की टीम मौके पर पंहुची। बताया गया है कि इस वक्त वहां घूप अंधेरा था और बारिश भी हो रही थी। सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराने की वजह से वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।
वाहन में कुल पांच लोग सवार थे। इनमें दो की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल थे। मृतकों के शव व घायलों को वाहन से बाहर निकाला गया। घायलों को उपचार के लिए कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।
बोलेरो सवार पांचों बांकी मोंगरा के शांति नगर के हैं और वे ढ़ाबे में खाना खाने के लिए कटघोरा की ओर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में यह घटना हो गई। दोनों मृतकों के नाम मनीष सोनवानी और हीरू बताए गए हैं। घायलों के विषय में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। जिला चिकित्सालय कोरबा में अभी घायलों का इलाज जारी है। बता दें कि जिस जगह पर यह हादसा हुआ है, वहां अक्सर तेज रफ्तार वाहन इस तरह की दुर्घटना के शिकार होते रहते हैं।