Home मौसम रूक-रूककर हो रही बारिश छत्तीसगढ़ में बदला मौसम ….

रूक-रूककर हो रही बारिश छत्तीसगढ़ में बदला मौसम ….

इस साल लगातार मौसम के उलटफेर से लोग परेशान हैं। अभी तक इस सीजन में 8 से 10 बार पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश हो चुकी है।

267
0

 रायपुर/बिलासपुर। तीन दिनों से आसमान में छाए बादल रविवार की शाम से अलग-अलग स्थानों पर बरसने लगे हैं। बारिश, बफबारी और ठंडी हवा चलने से विदा हो चुकी ठंड एकबार फिर लौटने लगी है। मौसम के करवट का प्रभावी असर रविवार को देखने को मिला । बिलासपुर पेंड्रा क्षेत्र में दोपहर में तेज बारिश हुई। साथ ही जमकर ओले बरसे। इससे गेहूं व दलहन समेत अन्य रबी की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। इधर बिलासपुर शहर में रात 12 बजे तेज अंधड़ के बीच झमाझम बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर-पूर्वी भारत में हिमालय और आसपास एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। वहीं राजस्थान और मध्यप्रदेश के आसपास एक चक्रवात है।

अरब सागर और बांग्लादेश के आसपास एक एंटी साइक्लोन बना हुआ है। चक्रवात के असर से उत्तरी छत्तीसगढ़ में नमी आ रही है। वहीं पूर्व से ठंडी हवा शहर समेत मध्य छत्तीसगढ़ तक पहुंच रही है। इसकी वजह से बिलासपुर व सरगुजा संभाग के कई जगहों पर रविवार दोपहर से तेज बारिश शुरू हो गई और ओले भी गिरने लगे।

बिलासपुर में गौरेला, पेंड्रा व मरवाही जिला खासा प्रभावित रहा। यहां जमकर बारिश हुई। साथ ही ओलावृष्टि भी हुई। तेज अंधड़ व गर्जना के बीच झमाझम बारिश हुई। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से उत्तरी छत्तीसगढ़ में पहले ही अलर्ट जारी कर तेज हवा के बीच बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई थी। वहीं आगामी 24 घंटे के दौरान खराब मौसम से राहत की संभावना नहीं है।

अम्बिकापुर क्षेत्र में भी चक्रवात के असर से देर रात संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में झमाझम बारिश हुई। गरज चमक के साथ करीब आधे घंटे तक हुई बारिश से पूरा इलाका तरबतर हो गया। इस दौरान बिजली चमकने से घंटों शहर में बिजली गुल रही।

सुबह भी खराब मौसम से राहत नहीं मिली है और रुक कर हल्की बारिश हो रही है। मध्यप्रदेश के इलाके में सक्रिय चक्रवात के असर से उत्तरी छत्तीसगढ़ का मौसम बदल गया है। चक्रवात धीरे-धीरे झारखंड की ओर बढ़ रहा है जिसका असर सरगुजा संभाग पर ज्यादा पड़ा है।

इससे पहले रविवार दोपहर उदयपुर इलाके में तेज बारिश के बीच जमकर ओले बरसे थे। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भी सरगुजा सहित बलरामपुर एवं सूरजपुर इलाकों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है।

इस साल लगातार मौसम के उलटफेर से लोग परेशान हैं। अभी तक इस सीजन में 8 से 10 बार पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश हो चुकी है। बेमौसम बारिश से रबी फसल को भी नुकसान पहुंच रहा है। सब्जियों की फसल भी बर्बाद हो रही है। इस बीच देर रात हुई बारिश से इलाके में ठंड बढ़ गई है। सुबह से ठंडी हवा चलने और घने बादल छाए रहने से लोग एक बार फिर ठंड से बेहाल हैं।

रायपुर संभाग में महासमुंद और धमतरी में बारिश की खबर है। दुर्ग में भी बारिश हो रही है। राजनांदगांव में सुबह गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के बाद धूप खिलने से मौसम खुशनुमा हो गया है। रायपुर में भी सुबह साढ़े नौ बजे से गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here