सोनहत– ग्रामपंचायत सोनहत के उपसरपंच पद का चुनाव राज्यमंत्री श्री गुलाब कमरो के हस्तक्षेप के बाद माहौल काफी गर्म हो गया था, लेकिन अथक प्रयास के बावजूद भी कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार को करारी हार का सामना करना पड़ा है और हाईप्रोफाइल हो चली उपसरपंच की सीट पर बीजेपी समर्थित प्रत्याशी श्री राजेन्द्र प्रसाद साहू ने बाजी मारते हुए 8 के मुकाबले 13 मतों से जीत दर्ज की,यहां आपको बता दें कि सत्ताधारी पार्टी के द्वारा पंचों के ऊपर भरपूर दबाव बनाया गया लेकिन पंचों के ऊपर कोई असर नहीं पड़ा और 13 पंचों ने सोनहत की जनता की ओर से खड़े उम्मीदवार श्री राजेन्द्र साहू को विजयी बनाया, इसी तरह इस बार सरपंच के चुनाव में भी दस साल से पद पर काबिज सरपंच को कांग्रेस पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया था यहां भी सत्ता शासन ने भरपूर दबाव बनाया यहां तक कि बड़ी मात्रा में पैसा, शराब भी बटवाई गई लेकिन जनता की ओर से खड़े गरीब और समाज के निचले तबके पंडो जाति से आने वाले पवनसाय पंडो ने रिकॉर्ड 619 वोटों से जीत दर्ज की।इससे एक बात तो स्पष्ट है कि जनता अब जाग चुकी है और अब भ्रस्टाचारियों की खैर नहीं है नवनिर्वाचित उपसरपंच ने भी कहा है कि पूर्व सरपंच के द्वारा कराए गए कई कार्यों जिनमें अग्रिम भुगतान लेकर काम नहीं कराया गया है इन सबकी जाँच करायी जायगी और राशि की वसूली हेतु विभाग को पत्र लिखकर जल्द करवाई होगी।
हाईप्रोफाइल सोनहत उपसरपंच पद के चुनाव में बीजेपी समर्थित उम्मीदवार की जीत……..
उपसरपंच की सीट पर बीजेपी समर्थित प्रत्याशी श्री राजेन्द्र प्रसाद साहू ने बाजी मारते हुए