सोनहत– विकासखंड सोनहत के ग्रामपंचायत मेंड्रा के सात पंच एवं ग्रामीणों ने उपसरपंच चुनाव कराने हेतु नियुक्त रिटर्निंग अधिकारी श्री टंडन जी पर धांधली करते हुए दूसरे पक्ष के प्रत्याशी को निर्विरोध निर्वाचित करने का आरोप लगाया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारी ने एक पक्ष का फार्म निरस्त कर दिया जिससे कुछ पँच और वहां मौजूद ग्रामीण भड़क उठे और धांधली का आरोप लगाते हुए रिटर्निंग अधिकारी को घेर कर नारेबाजी करने लगे, इस संबंध में जब वशिष्ठ टाइम्स संवाददाता ने रिटर्निंग अधिकारी से निरस्त करने का कारण पूछा तो उन्होंने प्रत्याशी का प्रस्तावक एवं समर्थक के एक ही होने का हवाला देते हुए फार्म निरस्त करने की बात कही, फिलहाल मामला शांत होते नहीं दिख रहा हो हल्ला के बाद ग्रामीण पंचों के साथ एसडीएम कार्यालय में शिकायत करने पहुंचे और एसडीएम साहब के द्वारा जांच के बाद कहा कि अब कुछ नहीं हो सकता आप कोर्ट जाएं यहां ग़ौर करने वाली बात ये भी है कि 10 पंचों वाली पंचायत में 7 पंच विरोध में थे और नामांकन सुधार कर चुनाव कराने की मांग कर रहे थे लेकिन रिटर्निंग अधिकारी ने इनकी एक न सुनी और नामांकन निरस्त कर दूसरे पक्ष को निर्विरोध निर्वाचित कर दिया, इस संबंध में ग्रामीणों ने कलेक्टर महोदय से भी शिकायत की है अब देखना है प्रशासन कोई कदम उठाता है या दबाव में ये मामला भी दब जायगा।
ग्रामपंचायत मेंड्रा के ग्रामीणों ने रिटर्निंग अधिकारी पर लगाया धांधली का आरोप……..
धांधली का आरोप लगाते हुए रिटर्निंग अधिकारी को घेर कर नारेबाजी करने लगे