Home घटना इंसानों की तरह जानवरों में भी हो जाती है खून की...

इंसानों की तरह जानवरों में भी हो जाती है खून की कमी…

171
0

खून की कमी के कारण लंबे समय से बीमार गाय को दूसरी गाय का खून चढ़ाया गया। खून हॉस्पिटल ब्लड मेडिसीन ग्रुप व वेटनरी विभाग के सहयोग से चढ़ाया गया। इससे गाय की स्थिति पहले से बेहतर है। नगर पंचाायत क्षेत्र निवासी शिव साहू के फार्म हाउस में रविवार सुबह एक जर्सी गाय की तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी। उन्होंने इसकी जानकारी पेंड्रा में पदस्थ पशु चिकित्सक डॉ. डीपी सोनी , डॉ. एनके विश्वकर्मा व अन्य स्टाफ को दी। डॉक्टरों के दल ने जांच में पाया कि गाय को एनीमिया की बीमारी है। खून की कमी की वजह से उसकी स्थिति खराब होती जा रही है। इस पर पशु विभाग के डॉक्टरों ने हॉस्पिटल ब्लड मेडिसीन ग्रुप के सहयोग से डोनर गाय की तलाश की। कुछ देर बाद ही एक जर्सी गाय से दो यूनिट ब्लड निकाला गया। इसके बाद डॉक्टरों के सहयोग से बीमार गाय को रक्त चढ़ाया गया। कुछ देर बाद ही गाय की स्थिति सुधरने लगी। डॉक्टरों ने बताया कि कई बार इंसानों की तरह जानवरों में भी खून की कमी हो जाती है। इंसानों की तरह गायों में कोई ब्लड ग्रुप नहीं होता। किसी दूसरे पशु का रक्त चढ़ाने से पहले यह जांचा जाता है कि कहीं खून में थक्का तो नहीं जम रहा है और खून बीमार पशु से मैच हो रहा है या नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here