Home जुर्म खेत में शराब की फैक्टरी…

खेत में शराब की फैक्टरी…

266
0

बिलासपुर. तखतपुर के ग्राम मटसगरा में कुछ लोगों ने अपने खेत के बीच बने कच्चे मकान में खुद की शराब फैक्टरी बना रखी थी। महुआ से कच्ची शराब बनाकर वे लोगों को बेचता था। आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिलने पर छापा मारकर 10 लीटर कच्ची शराब और 700 किलो महुआ लहान (जिससे शराब तैयार होता है) बरामद किया गया है। नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा होने के बाद जिले का आबकारी विभाग सक्रिय हो गया है। पेंड्रा में बड़े पैमाने पर एमपी की शराब जब्त करने के बाद तखतपुर में कच्ची शराब की बड़ी खेप पकड़ने में आबकारी अधिकारियों को सफलता मिली है। आरोपित अजीत पिता दूकालु दास और संतोष पिता इतवारी कुर्रे को इस मामले में आरोपित बनाया गया है। खेत के बीच में पहले आरोपी महुआ को सड़ाते थे। इसके बाद वहीं उससे शराब बनाया जाता था और पॉलिथिन पैक कर ग्राहकों को बेचा जाता था। आबकारी अमले को इन लोगों के अवैध शराब विक्रय में शामिल होने की जानकारी मिलने के बाद उसके खेत में बने मकान में दल बल के साथ छापा मारा गया। इससे पहले कि आरोपित कहीं भागते उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया गया। पूरे मामले में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here