Home मध्यप्रदेश अब रजिस्ट्री कराने के लिए ना कोई दस्तावेज ना गवाह…

अब रजिस्ट्री कराने के लिए ना कोई दस्तावेज ना गवाह…

224
0

भोपाल। E Registry Madhya Pradesh अगर आप कोई जमीन खरीद रहे हैं और इसकी रजिस्ट्री करवाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब मध्य प्रदेश में रजिस्ट्री कराने के लिए आपको कोई दस्तावेज लेकर नहीं जाना होगा। आधार कार्ड बेस्ड रजिस्ट्री व्यवस्था शुरू होने के बाद आपको रजिस्ट्री कार्यालय में गवाह लेकर भी नहीं जाना पड़ेगा। इतना ही नहीं रजिस्ट्री होने के बाद आधार कार्ड के नंबर पर खुले डिजिटल लॉकर में इसकी कॉपी पहुंचा दी जाएगी। जिसका आप जहां चाहे वहां से प्रिंट भी ले सकेंगे। ऐसा करने वाला मप्र का पंजीयन विभाग देश का पहला ऐसा विभाग बनने जा रहा है, जो पूरी तरह पेपर लेस (डीम्ड) हो जाएगा। यह सब संभव होगा ई-संपदा सॉफ्टवेयर के नए वर्जन 2.0 से। इस सॉफ्टवेयर को विभाग तैयार करवा रहा है।

इसे लागू होने में करीब एक साल का समय लगेगा। दरअसल, पंजीयन विभाग रूल बेस्ड मशीन लर्निंग (सॉफ्टवेयर पर आधारित ऑटोमेटिक) से 99 फीसदी सटीक रजिस्ट्रियां कराने की तैयारी कर रहा है। इस प्रक्रिया से की गई रजिस्ट्री में सब रजिस्ट्रार या अन्य अफसर कोई फेरबदल नहीं कर पाएंगे। ई-संपदा सॉफ्टवेयर का नया वर्जन 2.0 पूरी तरह आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस तकनीक से लैस होगा। नाम, पता सहित जमीन के रिकॉर्ड संबंधि गलती भी इस सॉफ्टवेयर के जरिए आसानी से पकड़ में आ जाएगी। पंजीयन विभाग अपने सॉफ्टवेयर वर्जन 2.0 पर काम करने के साथ ही एक मोबाइल एप भी तैयार कर रहा है। इस एप के जरिए आप किसी भी प्रॉपर्टी की लोकेशन पर खड़े होकर उसका सही दाम पता कर सकेंगे। इससे विभाग को मौका स्थल का निरीक्षण करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही इस एप के जरिए रजिस्ट्री के लिए स्लाट भी बुक कर सकेंगे। इसके अलावा सब रजिस्ट्रार लोकेशन में हेरफेर कर जमीन के दाम बढ़ाते या घटाते हैं तो उसे भी आप चुनौती दे पाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here