सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों के बढ़ते आंकड़े पूरे देश में चिंता का विषय बने हुए हैं। वाहनों की संख्या लगातार बढ़ने के साथ-साथ रफ ड्रायविंग और सड़कों की खराब हालत की वजह से आए दिन गंभीर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। सड़क सुरक्षा के नियमों में दुपहिया सवार के लिए हेलमेट की अनिवार्यता का प्राथमिकता दी जाती है। हर स्तर पर लोगों में हेलमेट जागरूकता के लिए कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय ने दुपहिया से आने वाले छात्रों के लिए कैंपस में प्रवेश के दौरान हेलमेट लगाना अनिवार्य कर दिया है। यूटीडी में छात्र-छात्राओं के लिए अब हेलमेट अनिवार्य होगा। अब यूनिवर्सिटी के कैंपस में अगर प्रवेश करना है तो आपके पास हेलमेट होना जरूरी है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने हेलमेट की जांच के लिए गेट पर गार्ड को भी तैनात किया है।
इसके साथ ही कैंपस के अंदर सीमित गति का नियम भी लागू किया गया है। बता दें कि पिछले दिनों यूनिवर्सिटी में फूड प्रोसेसिंग विभाग की एक छात्रा यहां दुर्घटना का शिकार हुई थी। इसमें उसके सिर पर गंभीर चोट आई है। अस्पताल में भर्ती छात्रा वंदना की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद यह पता चला कि अगर वह स्कूटी चलाने के दौरान हेलमेट पहनी होती तो यह स्थिति नहीं होती। सुरक्षा के मद्देनजर विश्वविद्यालय प्रशासन अब स्कूटी या बाइक से आने वाले स्टूडेंट के लिए हेलमेट अनिवार्य कर रहा है। गौरतलब है कि गुस्र् घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में भी कड़ाई के साथ साल 2014 में यह नियम लागू किया गया था, लेकिन बाद में इसे शिथिल कर दिया गया।