Home घटना नर्सिंग होम के पास स्कूल वैन में लगी आग…

नर्सिंग होम के पास स्कूल वैन में लगी आग…

280
0

धमतरी। रुद्री रोड में आज ओजस्वी नर्सिंग होम के पास सुबह-सुबह स्कूल वैन में आग लग गई। मिनटों में ही वैन जलकर खाक हो गई। स्कूली बच्चों को लेने के लिए यह वैन मोहल्ले में जा रही थी। वैन में बच्चे होते तो एक गंभीर हादसा हो सकता था। वैन में चालक के अलावा कोई भी नहीं था। इससे एक बड़ा हादसा टल गया। चालक ने चलती वैन से कूदकर अपनी जान बचाई। पुलिस सूचना पर तत्काल पहुंची नगर निगम के फायर ब्रिगेड गाड़ी से आग पर काबू पा लिया गया। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

पुलिस के अनुसार यह स्कूल वैन (मैजिक गाड़ी) प्रतिदिन आकृति प्ले स्कूल और केन एकेडमी के स्कूली बच्चों को घर से लाने और पहुँचाने का काम करती है। रोज की तरह ग्राम कंवर निवासी वाहन चालक मनोज यादव अपने गांव से शहर आकर वाहन क्रमांक सीजी 07 टी 3372 से बच्चों को स्कूल तक लाने के लिए बागतराई जा रहा था। तभी अचानक ओजस्वी नर्सिंग होम के पास उसकी गाड़ी में आग लग गई। इससे वाहन चालक घबरा गया। आग लगते ही चालक गाड़ी से कूद गया। उसी समय वहां से गुजर रहे यातायात विभाग के पुलिस जवान आर कौशल नेताम ने तुरंत अपने सहयोगी टीकू ध्रुव को फोन कर बुलाया। घटना की तत्काल सूचना पुलिस कन्ट्रोल रूम और यातायात की पेट्रोलिंग टीम को दी गई।

गाड़ी में लगी आग को बुझाने में अपने स्तर पर प्रयास करने लगे। कुछ देर बाद में निगम की फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची, तब तक गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी। यह एक सुखद संयोग है कि स्कूल वैन में मासूम बच्चे नहीं थे, अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। गाड़ी में आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है। संभवत: शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। शहर में अनेक स्कूली वैन एलपीजी गैस कीट से चलाया जा रहा है। इससे बच्चों की जान जोखिम में है। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी कोमल नेताम ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वाहन चालक सुरक्षित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here