Home नक्सली नक्सलियों ने ब्लास्ट करके अपनी मौजूदगी का कराया अहसास …

नक्सलियों ने ब्लास्ट करके अपनी मौजूदगी का कराया अहसास …

182
0

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के तरेंम जंगल बासागुड़ा में नक्सलियों ने ब्लास्ट करके अपनी मौजूदगी का अहसास कराया है। आईईडी ब्लास्ट में केंद्रीय सुरक्षा बल सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया है। बताया गया है कि ये जवान न्यू तरेंम स्थित कैंप एरिया से डेमिनेशन पर निकले थे। जवान तरैम कैंप से सारकेगुड़ा जा रहे थे। प्रेशर बम की चपेट में आने से एक जवान घायल हो गया।

घायल जवान मुन्ना कुमार मौर्य है, जिन्हें उपचार के लिए बासागुड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी दिव्यांग पटेल ने घटना की पुष्टि की है। जवान खतरे से बाहर है। उसे बाएं पैर में मामूली चोटें आई है। घायल जवान मुन्ना कुमार मौर्य सीआरपीएफ 168वीं बटालियन का जाबांज है। माओवादियों ने इस घटना को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के बस्तर प्रवास के एक दिन पहले अंजाम दिया है। 23 नवंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बस्तर दौरा प्रस्तावित है। ऐसे समय में इस विस्फोट से माओवादियों द्वारा सरकार को खौफ का संदेश देने के कयास लगाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here