रायगढ़ प्रेम प्रसंग में वैवाहिक जीवन मे बंधने से महज माह भर पूर्व एक युवक ने अज्ञात कारणों से कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या कर लिया। इस घटना से दोनों परिवारों के सदस्य सदमें में आ गये। वही मृतक के गांव में सनसनी फैल गई है। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर कोतवाली पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक खुलन राम उरांव उम्र 26 ग्राम दिनगांव थाना खरसिया का रहने वाला है। मृतक की मां सागरबाई ने बताया कि खुलनराम का खरसिया थाना क्षेत्र ग्राम सेंदरी की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिस वह उक्त युवती से शादी के लिए अपने परिजनों को मना लिया था यही हाल युवती के परिजनों में था । दोनों परिवार व युवक युवती की रजामंदी केबाद समाजिक स्तर में वैवाहिक बन्धन में बांधने का निर्णय लिए। ततपश्चात दोनों परिवार के लोग खुशी खुशी दिसम्बर माह में शादी की तैयारी में जुट गए थे।
इस बीच युवक ने अज्ञात कारणों से घर मे रखा खेतों में छिड़कने वाले कीटनाशक का सेवन कर लिया। इस घटना के बाद युवक दोपहर में अस्वस्थ हो गया और उल्टियां करने लगा जिसे देख परिजन सकते में आ गए। युवक से घटना के बारे में परिजनों ने पूछताछ किये परंतु उसकी हालत बताने स्थिति में नही थी। आनन-फानन में परिजनों ने निजी वाहन की व्यवस्था करते हुए तत्काल खुलन राम को खरसिया सिविल अस्पताल इलाज के लिए लेकर गए।अस्पताल में मौजूद डाक्टरो ने प्राथमिक उपचार करने के बाद युवक की हालत को देखते हुए मेडिकल कलेज अस्पताल रिफर कर दिया। जहां युवक ने अस्पताल में इलाज करवाने के दौरान दम तोड़ दिया। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने शून्य में मर्ग कायम करते हुए शव का पीएम पंचनामा की कार्रवाई के बाद दाह संस्कार के परिजनों के हवाले किये। माह भर बाद युवक की शहनाई बजनी थी। इस दरम्यान आखिर युवक ने आत्मघाती कदम क्यो उठाया है इस पर पुलिस सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।इसके परिजनों से लेकर ईस्ट मित्र से भी पूछताछ की कवायद आरंभ कर दिए है। युवक की मौत की असल वजह जानने के लिए पुलिस सम्भवतः युवती से भी पूछताछ कर सकती है।