इंदौर। पुलिस ने राजेंद्र नगर क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर गुंडागर्दी करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार इन लोगों को सती टेकरी बायपास रोड पर उस समय पकड़ा गया जब ये हथियारों से लैस होकर डकैती की योजना बना रहे थे। पुलिस ने इस संबंध में मीडिया को जानकारी देेते हुए बताया कि सोनू उर्फ गांववाला पिता ओमप्रकाश निवासी तेजपुर गड़बड़ी, गिरीश पिता संतोष राव निवासी तेजपुर गड़बड़ी, लक्की पिता हीरालाल यादव पुनासा, विष्णु पिता सुरेश नाथ आदि को हिरासत में लिया गया है। आरोपितों से हथियार भी जब्त किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि इन बदमाशों ने राजेेंद्र नगर क्षेत्र में नशे में चाकू के साथ दुकानों पर दहशत फैलाई थी। उल्लेखनीय है कि तेजपुर गड़बड़ी और स्कीम-103 में चाकूबाजी करने वाले बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर दुकानदारों ने कल विरोध प्रदर्शन किया था। आरोपितों ने विनायक स्वीट्स के साथ श्रीश्री राधे दूध डेयरी, यूनिक मेडिकल और किफायती किराना पर चाकू के दम पर आतंक फैलाया था आैर लोगों को धमकाया था। पुलिस के अनुसार सोनू काला और लक्की के विरुद्ध कई केस दर्ज हैं। इनमें से सोनू काला पिछली 25 अक्टूबर को ही जिलाबदर की अवधि खत्म होने के बाद आया था। दोनों को 6 नवंबर को ही बाउंड ओवर किया गया था। इनसे पूछताछ कर डोजियर भी भरा था। दुकानदारों के अनुसार ये बदमाश रोजाना वसूली करते थे। बताया जाता है कि ये तेजपुर गड़बड़ी और आइडिया मल्टी के आसपास ठेलेवाले, दुकानदार और राहगीरों को रोककर पेट्रोल, शराब और खाने के लिए धनराशि छीन लेते थे।