Home योजना किसानों को मिलेगा 25 सौ रुपये का समर्थन मूल्य…

किसानों को मिलेगा 25 सौ रुपये का समर्थन मूल्य…

248
0

खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत ने गुरूवार को सीतापुर में आयोजित प्रतीक्षा बस स्टैंड एवं सांस्कृतिक भवन का लोकार्पण तथा पट्टा वितरण कार्यक्रम में 1 करोड़ 21 लाख 56 हजार रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया। उन्होंने राज्य प्रवर्तित योजना 33 लाख 13 हजार रुपये की लागत से निर्मित प्रतीक्षा बस स्टैंड तथा 38 लाख 40 हजार रुपये की लागत से निर्मित सांस्कृतिक भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया। नगर पंचायत सीतापुर के विभिन्न वाडोर् में 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सीसी रोड एवं आरसीसी नाली निर्माण का शिलान्यास भी किया। समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री भगत ने कहा कि किसानों को धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपये देकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिछले वर्ष उन्हें आर्थिक सहयोग की शुरुआत की ।

इस वर्ष भी 2500 रुपये समर्थन मूल्य में धान खरीदने के लिए केंद्र सरकार से अनुमति लेने लिखित एवं मौखिक आग्रह किया गया लेकिन अभी तक अनुमति नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से अनुमति मिले या न मिले मुख्यमंत्री श्री बघेल की नेतृत्व वाली सरकार से छत्तीसगढ़ के किसानों को धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपये जरूर मिलेगा। भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सार्वभौम पीडीएस सिस्टम लागू किया गया है जो हिंदुस्तान के और किसी प्रदेश में नही है। अब बीपीएल परिवारों के साथ ही एपीएल परिवारों को भी रियायती दर पर चावल मिल रहा है। अभी हाल ही में मुख्यमंत्री ने लोगों को निःशुल्क इलाज हेतु 25 लाख रुपये तक सहायता देने दो नई योजना को मंजूरी दी है। भगत ने कहा कि सरगुजा जिले में अब विकास का पहिया तेजी से घूमेगा। उन्होंने कहा कि सीतापुर क्षेत्र के किसानों के फसल का अच्छा दाम मिले और युवाओं को रोजगार मिले इसके लिए कृषि आधारित उद्योग लगाए जाएंगे। उद्योगों में खाद्य प्रसंस्करण इकाई स्थापित किए जाएंगे, जिससे स्थानीय स्तर पर उत्पादित होने वाले फसलों का प्रसंस्करण किया जाएगा। भगत ने कहा कि मैनपाट में पर्यटन को बढ़ावा देने वहाँ के विभिन्न टूरिस्ट प्वाइंट का विकास किया जाएगा। इसके लिये राज्य शासन द्वारा 20 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है।

नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभावती सिंह ने कहा कि सीतापुर में नए प्रतीक्षा बस स्टैंड के उद्घाटन होने से लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी। इस बस स्टैंड को सुन्दर बनाया गया है। महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग प्रतीक्षा हाल एवं प्रसाधन की सुविधा है। कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने कहा कि जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन के समन्वय से आज 42 परिवारों को राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत पट्टे दिए जाएंगे। पट्टे के लिए सर्वे का काम चल रहा है जिसे जल्द पूरा कर और परिवारों को भी पट्टा दिया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुलदीप शर्मा, जिला पंचायत सदस्य प्रभात खलखो, मैनपाट के जनपद उपाध्यक्ष अटल यादव, पार्षद परमेश्वर गुप्ता,कृष्ण कुमार गुप्ता, अनुविभागीय दंडाधिकारी दीपिका नेताम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एसके तिवारी उपस्थित थे। इस अवसर पर राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत सेतराम, राजेन्द्र, शिरीन सहित 42 परिवारों को जमीन का पट्टा दिया गया। इसके साथ ही एपीएल एवं बीपीएल परिवारों को राशन कार्ड भी बांटा गया। मंत्री भगत ने इस दौरान स्थानीय लोगों की मांग पर राजौरी सड़क की चौड़ीकरण की स्वी-ति दी और लोक निर्माण विभाग को गुणवत्तापूर्ण निर्माण के निर्देश दिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here