दमोह। Damoh Road Accident मध्य प्रदेश के दमोह जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा पटेरा थाने के राज बंदी गांव की पुलिया के पास हुआ। यहां बुधवार देर रात बाइक सवार(Bike Accident) दो युवक गाड़ी समेत एक खेत में जा गिरे ओर दोनों की मौत हो गई। सुबह जब ग्रामीणों ने शव पड़े देखे तो पुलिस को सूचना दी। मृतकों के नाम विष्णु पिता हक्के विश्वकर्मा व विष्णु पिता वृंदावन विश्वकर्मा बताए जा रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि बाइक तेज रफ्तार में होने की वजह से युवक उस पर से नियंत्रण खो बैठा और सीधे उछलकर खेत में जा गिरे। इस झटके में दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दोनों के परिवार वालों को घटना की सूचना दे दी गई है। दमोह जिले में दूसरा हादसा तारादेही थाना क्षेत्र के सर्रा के पास व्यारमा नदी के पुल पर हुआ, यहां मवेशी से बाइक सवार युवक के टकराने पर उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक युवक की पहचान तेजगढ़ निवासी लकी दीक्षित उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई है। वह एक निजी स्कूल का संचालन करता था। गौरतलब है कि सड़कों पर खड़े मवेशियों और आवारा पशुओं की वजह से दुर्घटना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और लकी के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की सूचना जब उसके परिवार वालों को लगी तो घर में मातम छा गया।