अदाणी फाउंडेशन और अदाणी इंटरप्राइजेज लिमिटेड माइनिंग ने मिलकर सरगुजा के साल्ही स्थित अदाणी विद्या मंदिर में फ्री मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया। शिविर में खनन परियोजना के आसपास के 10 गांवों के 525 ग्रामीणों ने स्वास्थ्य जांच कराया और उन्हें मुफ्त दवाइयां दी गई।
यह पहल राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के लिए सीएसआर का हिस्सा थी। खनन साइट के नजदीकी इलाकों में रहने वाली जनता को बीमारीमुक्त और स्वस्थ वातावरण प्रदान करने के लिए अदाणी फाउंडेशन प्रतिबद्ध है। अदाणी फाउंडेशन, जनस्वास्थ्य, स्थायी आजीविका, शिक्षा और ग्रामीण बुनियादी ढांचा जैसे चार प्रमुख क्षेत्रों में कार्य कर रहा है। इन ग्रामीण इलाकों में उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए, जनता की जरूरतों को ध्यान में रखकर नियमित तौर पर विभिन्न स्वास्थ्य जांच कैंप आयोजित कराए जाते हैं। वित्त वर्ष 2018-19 में गांव के तकरीबन 15000 लोगों को इन स्वास्थ्य कैंपों से निदान एवं इलाज की निःशुल्क सुविधाएं दी गई हैं। अंबिकापुर, रांची, गढ़वा और रायगढ़ के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम से डॉ. शारदा भगत और डॉ. शालिनी कुमारी स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. आरएन उपाध्याय, डॉ. बालचरण विद्यार्थी सामान्य चिकित्सक, डॉ. संदीप मिश्रा बाल-रोग विशेषज्ञ, डॉ. सुचित कुमार हड्डियों रोग विशेषज्ञ, डॉ. पीयूष प्रमोद और डॉ. जेके सिंह हृदय रोग और डायबिटीज विशेषज्ञ, डॉ. एस. मधुप ईएनटी और डॉ. आरएन उपाध्याय, तारा पब्लिक हेल्थ सेंटर इस कैंप का हिस्सा बने। डॉक्टरों ने इन इलाकों में होने वाली सामान्य बीमारियों जैसे नाक, कान, गले का इंफेक्शन, कुपोषण, स्त्री रोग एवं चर्म रोग आदि और उसके बारे में लोगों को जागरूक किया। अंबिकापुर स्थित जीवन ज्योति अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. जेके सिंह ने अदाणी समूह द्वारा आयोजित स्वास्थ्य जांच कैंप की प्रशंसा की।