Home शिक्षा परीक्षा में पास करने के नाम पर दलाल फिर सक्रिय…

परीक्षा में पास करने के नाम पर दलाल फिर सक्रिय…

275
0

सेमेस्टर परीक्षा में पास करने के नाम पर दलाल फिर सक्रिय हो गए हैं। ताजा मामला शासकीय बिलासा कन्या पीजी महाविद्यालय का है। बीएससी की एक छात्रा से एक दलाल ने सात हजार रुपये वसूल लिए। छात्रा जब परीक्षा में पास नहीं हुई और पैसा वापस मांगने लगी तो उल्टा उसे फंसाने की धमकी दे रहा है। छात्रा अब पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की बात कह रही है। शासकीय बिलासा कन्या पीजी महाविद्यालय में बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा ने नाम नहीं छापने की शर्त पर नईदुनिया को बताया कि सम सेमेस्टर की परीक्षा में उसे एटीकेटी मिला था। शासकीय कॉलेज के एक छात्र नेता ने उससे संपर्क किया। छात्रा को यह अहसास दिला दिया कि उसे घबराने की जरूरत नहीं है। परीक्षा विभाग में उसकी जबरदस्त सेटिंग है।

एक प्राध्यापक है जो यह काम कर देंगे। इसके एवज में सात हजार रुपये देने होंगे। छात्रा ने अपने माता-पिता से मांगकर राशि दे दी। एटीकेटी का रिजल्ट आया तो वह पास नहीं हुई। छात्र नेता को कॉल किया तो वह बहाने बनाने लगा। छात्रा ने जब थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही तो महज दो हजार रुपये देकर वापस चला गया। दरअसल यह एक प्रकरण नहीं है। परीक्षा के शुरू होते ही ऐसे दलाल सक्रिय हो जाते हैं। इसके कारण छात्र-छात्राओं को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो.सुधीर शर्मा ने प्रकरण को लेकर कहा कि स्टूडेंट को सजग रहना चाहिए। ऐसे प्रकरण से भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है। स्टूडेंट को चाहिए कि उक्त दलाल या युवक के खिलाफ लिखित शिकायत करे। हम कार्रवाई करेंगे। पुलिस में एफआइआर दर्ज कराएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here