राजधानी से पटना जा रही महिला ने सोमवार को साउथ बिहार एक्सप्रेस में सफर के दौरान जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। महिला को प्रसव पीड़ा के बाद ट्रेन की बोगी में पहला बच्चा हो गया था। इसके बाद फिर पीड़ा होने पर लोगों ने चेन पुलिंग करके ट्रेन को रोका। अकलतरा रेलवे स्टेशन में चैन पुलिंग कर ट्रेन को रोककर महिला का प्रसव कराया गया। महिला ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। महिला के प्रसव के लिए साउथ बिहार एक्सप्रेस को रेलवे स्टेशन में एक घंटे तक रोका गया। प्रसव होने के बाद महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया और ट्रेन को रवाना किया गया। ट्रेन रुकी रही और लोगों ने किया सब्र ट्रेन एक घंटे तक स्टेशन पर स्र्की रही और दूसरे यात्रियों ने भी सब्र किया।
जानकारी के अनुसार पटना निवासी राजीव चौधरी अपनी गर्भवती पत्नी पूजा चौधरी (22) एवं 2 वर्षीय पुत्र के साथ साउथ बिहार एक्सप्रेस के बोगी नंबर एस 9 बर्थ क्रमांक 1,4 में सवार होकर रायपुर से पटना जा रहे थे। सुबह 10:56 पर साउथ बिहार एक्सप्रेस अकलतरा के प्लेटफार्म नंबर 3 से छूटने लगी तभी पूजा चौधरी को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। जिसके चलते रेल यात्रियों ने चेन पुलिंग कर साउथ बिहार एक्सप्रेस को अकलतरा रेलवे स्टेशन में ही रोक दिया। घटना की जानकारी रेलवे स्टेशन मास्टर पी के बाला को होने पर उन्होंने इसकी जानकारी डायल 112 एवं संजीवनी एक्सप्रेस 108 को देकर सहायता मांगी।इस बीच रेल यात्री नितिन बोस ने अकलतरा के पूर्व बीएमओ डॉ श्रीकेश गुप्ता को इसकी जानकारी दी। डा. श्रीकेश गुप्ता आज अकलतरा में ही थे उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटीरत डा. महेंद्र सोनी नर्स कविता बंसोड़, सुनंदा साहू एवं गौरी को अपने साथ रेलवे स्टेशन लेकर पहुंचे।
जब तक डॉक्टरों की टीम रेलवे स्टेशन पहुंची तब तक पूजा चौधरी एक बच्चे को जन्म दे चुकी थी। दूसरा बच्चा फंसा हुआ था डॉक्टरों की टीम के द्वारा 25 मिनट तक प्रयास करने के बाद दूसरे बच्चे का भी जन्म हुआ। दोनों बच्चे को सांस लेने में हो रही तकलीफ को देखते हुए डॉक्टरों की टीम ने जच्चा और बच्चा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकलतरा में भर्ती कराया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जच्चा एवं बच्चों को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। रेलवे स्टेशन में प्रसव के बाद साउथ बिहार एक्सप्रेस को 11:57 पर अकलतरा रेलवे स्टेशन से रवाना किया गया। साउथ बिहार एक्सप्रेस अकलतरा रेलवे स्टेशन में 1 घंटे तक खड़ी रही। अकलतरा रेलवे स्टेशन में पूजा चौधरी को प्रसव पीड़ा उठने के बाद साथ में यात्रा कर रही महिलाओं ने मानवता का परिचय देते हुए साड़ी, चादर व कपड़े का घेरकर प्लेटफार्म में पहले बच्चों का प्रसव कराया एवं दूसरा बच्चा गर्भ में फंसने के कारण डॉक्टरों की टीम को बुलाकर उनकी मदद ली गई और उसका प्रसव कराया गया। दोनों नवजात शिशु लड़के हैं।