बिहार के बेतिया में एक नाबालिग छात्रा ने बच्चे को जन्म दिया है। सवाल ये कि क्या बच्चियां अपने घरों में सुरक्षित हैं? इस सवाल के पीछे का कारण बेतिया की शर्मनाक घटना है, जहां इंटर की परीक्षा देकर घर लौटी नाबालिग ने बच्ची को जन्म दिया है।
पुलिस के अनुसार, छात्रा का संबंध उसके जीजा से था। पुलिस ने बताया कि छात्रा की उम्र लगभग 16 साल है और वह 10वीं कक्षा की छात्रा है। एक नाबालिग ने एक नवजात बच्ची को जन्म दिया है। नाबालिग कल इंटर की परीक्षा देकर अपने घर गई। देर रात्रि उसके पेट में दर्द शुरू हुआ। जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल में लेकर आए। वहां पर नाबालिग ने एक बच्ची को जन्म दिया। पूछताछ के बाद नाबालिग ने बताया कि एक-डेढ़ साल से उसके जीजा उसके साथ संबंध बना रहे थे। लोकलाज के कारण वह किसी को बता नहीं रही थी।
पुलिस ने बताया कि छात्रा की स्थिति स्थिर है और बच्चा भी स्वस्थ है। पुलिस ने इस मामले में जीजा के खिलाफ केस दर्ज किया है और आगे की जांच की जा रही है।
इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है और लोगों में आक्रोश है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।