संतकबीरनगर : इमरजेंसी कक्ष में सांप के साथ युवक संतकबीरनगर के मलौला अस्पताल का मामला अस्पताल से सांप बाहर किया गया तो लोगों ने राहत की सांस ली सर्पदंश का शिकार हुए एक युवक सोमवार को गले में सांप लटकाकर अस्पताल पहुंच गया। यह देख डॉक्टर व तीमारदार मौके से भाग निकले। किसी तरह सांप को अस्पताल से बाहर किया गया। वहीं, प्राथमिक उपचार के बाद युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
दरअसल, मलौली इलाके में सोमवार दोपहर तौकीर नाम का एक शख्स खेत में काम कर रहा था, तभी उसे सांप ने डस लिया। शुरूआत में उसने जड़ी बूटी से इलाज करने की कोशिश की, लेकिन हालत बिगड़ते देख वह मलौली अस्पताल पहुंच गया। लेकिन साथ में वह जिंदा सांप को लेकर पहुंचा।
इस दौरान वो सांप को अस्पताल में ही छोड़कर उसके साथ खेलने लगा। डॉक्टरों ने तौकीर का इलाज करने के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर करने में ही भलाई समझी। किसी तरह सांप को अस्प्ताल से बाहर किया गया। जिसके बाद अस्प्ताल के डॉक्टरों ने राहत की सांस ली।
सीएमओ डॉक्टर हरि गोविंद ने बताया कि एक सपेरा सांप लेकर अस्पताल में आया था। उसे उसी सांप ने डस लिया था। उसका इलाज कराने के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया