राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस में काम करने वाली एयर होस्टेस प्रियंका की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। शुक्रवार रात उसे चक्कर आने की शिकायत हुई थी जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया।
यह है मामला
सरोजिनी नगर के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस की एयर होस्टेस को शुक्रवार चक्कर आने की शिकायत हुई। जिसके बाद स्टाफ ने प्रियंका के भाई को रात 11 बजे फोन करके इसकी सूचना दी। बताया जा रहा है कि पहले प्रियंका को लाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इसके बाद एसकेडी हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि प्रियंका अस्थमा की मरीज़ थी। परिवारीजन किसी भी तरह का संदेह नहीं जता है। कृष्णानगर पुलिस के अनुसार परिवार की तरफ से किसी तरह की तहरीर नहीं दी गई है
बढ़ रहे हैं ऐसे हादसे
बता दें, इन दिनों एयर होस्टेस के साथ हादसे लगातार हो रहे है। पांच दिन पहले बिजनौर में एकतरफा प्यार में उसने एयर होस्टेस रही युवती के घर में घुसकर उस पर गोलियां बरसा दीं। युवती की शादी दूसरी जगह तय हो जाने से आरोपित बौखला गया था। पीडि़ता को सात गोलियां लगी हैं। उसे गंभीर हालत में मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रात करीब नौ बजे उसकी मौत हो गई